Indore Road Accident: रोड़ किनारे खाना खा रहे परिवार को तेज गति वाहन ने रौंदा, पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मामला

Indore Road Accident: इंदौर। इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में रोड़ किनारे खाना खा रहे एक परिवार को तेज गति से आ रहे वाहन ने कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन कई मीटर तक एक पुरुष और महिला को...
indore road accident  रोड़ किनारे खाना खा रहे परिवार को तेज गति वाहन ने रौंदा  पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मामला

Indore Road Accident: इंदौर। इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में रोड़ किनारे खाना खा रहे एक परिवार को तेज गति से आ रहे वाहन ने कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन कई मीटर तक एक पुरुष और महिला को कई मीटर तक घसीटता हुआ चला गया। घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

फुटपाथ पर खाना खा रहे परिवार पर चढ़ा तेज स्पीड से आ रहा वाहन

विनोद मीणा, डीसीपी इंदौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिलिकॉन सिटी के फुटपाथ पर दुकान संचालक राहुल और उसकी पत्नी दोपहर में खाना खा रहे थे तभी एक चौपहिया वाहन चालक तेजी से उनको कुचलते हुए कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

Indore Road Accident

आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया गैर इरादतन हत्या का मामला

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाहन चालक का नाम आदर्श है तथा वह भंवरकुआ क्षेत्र में कैफे संचालित करता है। आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल राहुल और उसकी पत्नी के साथ उनके बच्चे भी थे। हालांकि दुर्घटना (Indore Road Accident) में किसी की मृत्यु नहीं हुई है परन्तु लापरवाही से गाड़ी चलाना किसी परिवार को संकट में डाल सकता है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मार डाला

Indore Cyber Crime: रिटायर्ड जज को स्विगी पर ऑर्डर कैंसिल कराना पड़ा महंगा, ऑनलाइन ठगों ने ठग लिए एक लाख रुपए

MP Congress News: एमपी में DAP की किल्लत को लेकर दिग्विजय सिंह ने की प्रेस वार्ता, जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूछे सरकार से सवाल

Tags :

.