मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

इंदौर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर सबसे बड़ा फ्रॉड! लालच में रिटायर्ड प्रोफेसर गंवा बैठे 1 करोड़ 70 लाख, आप तो नहीं कर रहे ये गलती

​​Indore Share Trading Fraud इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर  साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इंदौर में एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत करते हुए बताया कि...
11:31 AM Feb 21, 2025 IST | Amit Jha

Indore Share Trading Fraud इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर  साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इंदौर में एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें एक अनजाने नंबर से शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करने को लेकर एक फोन आया। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर डबल प्रॉफिट का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने ठगी (Retired Professor Defrauded) की वारदात को अंजाम दिया है। डबल पैसे कमाने के लालच में रिटायर्ड प्रोफेसर रिटायरमेंट के पैसे अलावा अलग-अलग तरह की सेविंग के पैसे निकालकर एक करोड़ 70 लाख रुपए शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर दिया। इसके बाद जो हुआ आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर  साइबर ठगी

पीड़ित रिटायर्ड प्रोफेसर  के अनुसार, "आरोपियों ने एक ऑनलाइन ऐप भी दिया था, जिस पर रिटायर्ड प्रोफेसर को इस बात की जानकारी लग रही थी कि उन्होंने जित​ने रुप​ए ट्रांसफर कि​हैं, उसमें किस तरह की बढ़ोतरी हो रही है। जब एक निश्चित अवधि पर एक करोड़ 70 लाख रुपया डबल हो गया तो स प्रॉफिट को निकालने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं निकला (Indore Share Trading Fraud) तो फोन लगाने वाले व्यक्ति से संपर्क किया। लेकिन, उसने भी अपना फोन बंद कर लिया था। इसके बाद जब अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो इंदौर क्राइम ब्रांच को पूरे मामले शिकायत की।"

9 राज्यों के विभिन्न बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर

वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम (Indore Crime Branch) ने इस पूरे मामले में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में इस बात की जानकारी लगी है कि आरोपियों ने रिटायर्ड प्रोफेसर से ठगे गए एक करोड़ 70 लाख रुपए 9 राज्यों में मौजूद विभिन्न बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं। अब इंदौर क्राइम ब्रांच ने उन बैंक को पैसे के ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी है। साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है।प्रारंभिक तौर पर पुलिस को यह जानकारी मिली है कि आरोपियों ने जिन बैंकों में पैसे ट्रांसफर किए हैं, संभवत: वह किराए पर लिए हुए हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस बैंकों की डिटेल के आधार पर उन अकाउंट होल्डर तक पहुंचाने की कोशिश में है।

बैंक अकाउंट से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश

बता दें कि, इंदौर में इस तरह के ठगी के मामले (Cyber Crime in Indore) पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं। हालांकि, इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस के द्वारा समय-समय पर ऑनलाइन ठगी को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी शातिर साइबर अपराधी अलग-अलग तरह से लोगों को निशाना बनाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है, "इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बैंक अकाउंट के माध्यम से जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास की जा रही है। जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और अहम खुलासे हो सकते हैं।"

शेयर ट्रेडिंग में स्कैम से ऐसे बचें

अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को वेरिफाई (Indore Share Trading Fraud) करें। इसके साथ ही हमेशा भरोसेमंद और रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकिंग फर्म्स का इस्तेमाल करें। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आधिकारिक रजिस्ट्रेशन की जांच जरूर कर लें। हर एक ब्रोकर पर आंख बद कर भरोसा न करें। ऐसे अनजान अनजान मैसेज और ग्रुप से सावधान रहें जो ज्यादा प्रॉफिट के साथ निवेश को बढ़ावा देते हैं। ध्यान रहे, अगर कोई कम समय में अधिक प्रॉफिट का दावा कर रहा है, तो स्कैम होने की संभावना है। ऐसे लोगों से सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Opium Seized Betul: बैतूल में एक करोड़ की अफीम जब्त, 8 गिरफ्तार, हो सकते हैं कई खुलासे!

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: 5 सरकारी कर्मचारियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र से हासिल की नौकरी! दर्ज हुई एफआईआर

Tags :
Cyber Crime in IndoreIndore Crime Branchindore cyber fraudindore cyber fraud newsIndore Cyber PoliceIndore Share Trading FraudInvestment In Stock MarketRetired Professor DefraudedScam in share tradingइंदौर क्राइम ब्रांचइंदौर में साइबर क्राइमइंदौर में साइबर फ्रॉडशेयर मार्केट में इन्वेस्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article