मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Shivratri Festival: नेपाल से आए रूद्राक्ष से बने 8 फीट शिवलिंग का किया गया महाभिषेक

Indore Shivratri Festival: इंदौर। शहर में शिवरात्रि के अवसर पर कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के छोटा बागडदा क्षेत्र में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में द्वादश रुद्राक्ष महाअभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। उसकी...
06:29 PM Feb 25, 2025 IST | Pushpendra

Indore Shivratri Festival: इंदौर। शहर में शिवरात्रि के अवसर पर कई तरह के आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के छोटा बागडदा क्षेत्र में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में द्वादश रुद्राक्ष महाअभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। उसकी तैयारी का दौर भी अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। बता दें कि तकरीबन 8 फीट ऊंचा रुद्राक्ष का शिवलिंग बनाया गया है।

रुद्राक्ष शिवलिंग के दर्शन

शिवलिंग बनाने में क्षेत्रीय रहवासियों के साथ ही कई लोगों ने अलग-अलग तरह से सहयोग किया। वहीं, शिवलिंग में तकरीबन 2 लाख 51000 रुद्राक्ष का प्रयोग किया गया है और इन रुद्राक्ष को नेपाल से विशेष तौर पर बुलवाया गया। साथ ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि पिछले छोटा बागडदा की कुछ कालोनियों में ईसाई समाज के द्वारा धर्म परिवर्तन अभियान चलाया गया था। कई लोगों को चिन्हित कर उनको क्रास पहनाए गए थे। उन्हीं क्रास को हटाकर उन्हें रुद्राक्ष इस अभियान के तहत पहनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 26 फरवरी से 3 मार्च तक किया जाएगा।

भव्य होगा कार्यक्रम

कार्यक्रम में पहले दिन सफाई कर्मचारियों के द्वारा रुद्राक्ष महाअभिषेक में भाग लिया जाएगा और उन सफाई मित्रों के द्वारा पूजन अर्चन किया जाएगा। वहीं, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहेंगे। वहीं, दूसरे दिन कार्यक्रम मे वाल्मीकि बस्तियों में रहने वाले रहवासियों को आमंत्रित किया जाएगा। उनके द्वारा रुद्राभिषेक में भाग लेकर भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चन किया जाएगा। तीसरे दिन अन्य समाज जनों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम छोटा बागदाडा स्थित निर्भय गरबा परिसर में किया जा रहा है। इस पांच दीनी कार्यक्रम में क्षेत्र के कई लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakaleshwar Shringar: भांग और चंद्र से हुआ भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां करें दर्शन

Mahakal Shringar: सूर्य तिलक लगाकर किया बाबा महाकालेश्वर का मनमोहक श्रृंगार, आप भी करें दर्शन

Tags :
8 feet high Rudraksha ShivlingChhota BagdadaDwadash Rudraksha MahabhishekIndore NewsIndore Shivratri FestivalLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsReligious NewsShivaratri festivalspiritual newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमहापौर पुष्यमित्र भार्गव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article