मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Social Media: सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए युवा कर रहे आपराधिक घटनाएं, हुई कार्रवाई

Indore Social Media: इंदौर। जिले में सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर और स्वयं के रुतबे को बढ़ाने के लिए कई बार युवा आपराधिक घटनाएं तक कर जाते हैं। इसी के तहत एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर नशे का वीडियो...
04:45 PM Sep 24, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Social Media: इंदौर। जिले में सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर और स्वयं के रुतबे को बढ़ाने के लिए कई बार युवा आपराधिक घटनाएं तक कर जाते हैं। इसी के तहत एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर नशे का वीडियो डाला गया। वीडियो वायरल हुआ और पुलिस के पास जा पहुंचा। इसमें पुलिस ने जांच में पाया कि चाइनीस खाना बनाने के उपयोग में आने वाला पाउडर को युवक ने इस्तेमाल किया। फिलहाल, युवक पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

एनडीपीएस के तहत कार्रवाई

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रेजर टाउन कॉलोनी में रोहित नामक युवक रहता है। वह वीडियो में नजर आ रहा है। वीडियो की सत्यता की जांच की गई तो उसमें पाया गया कि युवक के दोस्त द्वारा यह वीडियो वायरल किया गया। इसमें सिंथेटिक मादक पदार्थ बताया जा रहा है। वह पाउडर चीनी खाद्य पदार्थ बनाने में उपयोग होने वाला एक पदार्थ है। युवक के घर की तलाशी में केवल सिगरेट और कुछ मात्रा में गांजा मिला। इस मामले में युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। युवाओं को रील बनाना या वीडियो बनाने के दौरान ध्यान रखने की आवश्यकता है कि वह ऐसे वीडियो ना बनाएं जिससे कि समाज में गलत संदेश जाता हो। समाजहित में रहकर वीडियो अपलोड किए जाएं और समाज को एक अच्छा संदेश देने वाले वीडियो बनाने चाहिए।

रील का लगा चस्का

आजकल युवाओं को रील बनाने का चस्खा लगा हुआ है। वे यह तक भूल जाते हैं कि जो काम वह कर रहे हैं वह उनके और समाज के हित में सही है भी या नहीं। कई बार युवा अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाते हैं और इसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। पहाड़ों पर खतरे वाली जगह में जाकर, गहरे पानी में रील बनाना, स्टेशन पर चलती गाड़ी और रेलवे ट्रैक पर रील बनाने से कई युवाओं ने अपनी जान खोई है। इसके अलावा आज की युवा पीढ़ी नए-नए तरीके खोज लेती है, जिससे उनकी जिंदगी दांव पर लगी होती है। पुलिस के द्वारा यही समझाया जाता है कि सतर्कता और सावधानी से ही काम करें।

यह भी पढ़ें:

Telegram Fraud Cases: सिर्फ 10 हजार रुपए के लिए बैंक मैनेजर खोलता था फर्जी खाते, फिर करते थे टेलीग्राम पर फ्रॉड, हुए गिरफ्तार

MP Fraud Case: अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, कई गुना मुनाफे का लालच देकर ठगते थे लोगों को

Tags :
Action under NDPS ActCrime NewsIndore NewsIndore Social MediaInstagram reels viralMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRajendra Nagar Police Station Areasocial mediaSocial Media viralsynthetic drugsviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article