मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Suicide Case: दहेज कानून की बलि चढ़ा एक और युवक तो मां ने सरकार से कहा, “बेटी को बचा लिया अब बेटों को भी बचाइए”

युवक ने मरने से पहले 14 पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें भारत सरकार से महिलाओं संबंधी कानूनों में बदलाव की मांग की है।
02:56 PM Jan 22, 2025 IST | Sunil Sharma

Indore Suicide Case: इंदौर। भारतीय संविधान में महिलाओं के अधिकार सुरक्षित करने के लिए बहुत से कानून बनाए गए हैं लेकिन अब इन कानूनों का भी दुरुपयोग होने लगा है। बेंगलुरु में दहेज केस में प्रताड़ना के चलते अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद भारत के अन्य हिस्सों में भी ऐसी ही कई घटनाएं सामने आई। अब मध्य प्रदेश के इंदौर में भी एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने मरने से पहले 14 पेज का एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें भारत सरकार से महिलाओं संबंधी कानूनों में बदलाव की मांग की है। मृतक युवक की पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज करवा रखे हैं और उनका एक बच्चा भी है जिसे पत्नी अपने साथ ले गई थी और युवक को उससे मिलने नहीं देती थी।

सुसाइड नोट में भारत सरकार से की कानून संशोधन की अपील

यह पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित न्यू गोविंद नगर का है। यहां रहने वाले नितिन पीडीआर ने स्वयं की पत्नी और उसके परिवार से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी। उसने मृत्यु के पूर्व 14 पन्ने का एक सुसाइट नोट भी लिखा है जिसमें युवकों को संदेश देते हुए भारत सरकार से महिलाओं से संबंधित अधिकारों में संशोधन करने की मांग की है। इसके साथ ही 14 पन्नो के सुसाइट नोट में कई बातों का जिक्र किया है। अपने सुसाइड नोट (Indore Suicide Case) में उसने अपनी मां से निवेदन किया है कि रोना मत, तेरा बेटा बनकर वापस तुम्हारा कर्ज चुकाने आऊंगा। युवक ने सुसाइड नोट में युवाओं को संदेश दिया है कि शादी करने से पहले एग्रीमेंट जरूर कर लें।

मृतक के बड़े भाई ने बताई पूरी कहानी

मृतक युवक के बड़े भाई ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ का नारा तो खूब दे रही है लेकिन बेटों का क्या हो रहा है, यह किसी को भी चिंता नहीं है। परिजनों ने बताया कि नितिन ने वर्ष 2019 में प्रेम विवाह किया था। उसके बाद कुछ दिनों तक तो मृतक की पत्नी हर्षा घर पर बेहतर रूप से रही लेकिन उसके बाद वह घर में झगड़े करने लगी और फिर राजस्थान अपने घर चली गई। राजस्थान जाकर उसने दहेज प्रताड़ना का केस लगा दिया था। दहेज का केस दायर होने के बाद परिवार कैबिनेट मंत्री से लेकर तमाम लोगों से फोन करवाने के बाद राजस्थान गया लेकिन वहां पर कूचवान सिटी के डीडवाना क्षेत्र के थाने पर थाना प्रभारी ने भी नितिन और परिजनों से अभद्र व्यवहार किया तो वहीं कई तरह से उन्हें प्रताड़ित भी किया। इसके बाद जब वह लौटकर इंदौर आए तो नितिन ने इस तरह का कदम उठा लिया।

पत्नी द्वारा दी जा रही प्रताड़नाओं के बारे में भी बताया

इस घटना के बाद नितिन द्वारा आत्महत्या किए जाने से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। मृतक द्वारा सुसाइड नोट में जिन बातों का जिक्र किया है, उनको लेकर कानूनविद कोई उचित कदम उठाते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात है। मृतक युवक ने 14 पन्नों के अपने सुसाइड (Indore Suicide Case) नोट में पत्नी द्वारा दी गई विभिन्न प्रताड़नाओं का जिक्र किया। उसने यह भी कहा कि शादी के कुछ दिनों बाद वह मेरे साथ अलग रहती थी। इस दौरान वह सुबह 10 बजे उठती थी और मुझे किसी तरह का खाना नहीं देती थी जिसके चलते मैं बाहर खाना खाकर काम करता था और जब लौटकर वापस घर आता था तो बाहर खाना खाने पर झगड़ा करती थी। इस तरह से छोटी-छोटी बातों को लेकर वहां विवाद करने की स्थिति बनती थी।

पति को बताए बिना पत्नी ने करवा लिया था गर्भपात

मृतक यवक नितिन ने सुसाइड (Indore Suicide Case) नोट में यह भी रखा कि जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो पत्नी ने उसे बताए बिना गर्भपात करवा लिया। जब मुझे इस बात की जानकारी लगी तो मैंने अपने परिजनों को यह बात बताई तो उन्होंने इसे हादसा समझ भूलने औऱ साथ रहने की बात कही। इसी दौरान एक बच्चा हुआ और कुछ दिनों बाद उसकी पूजा करवाने के नाम पर वह उसे राजस्थान ले गई और फिर कुछ दिनों तक मोबाइल पर बात करने के बाद हर्षा ने नितिन सहित अन्य लोगों के मोबाइल ब्लॉक कर दिए। इसके बाद वही के एक थाने पर दहेज सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा दिया। इसके बाद कुचामन थाना प्रभारी ने बयान के लिए बुलाया तो वहां पर परिजनों के साथ जमकर अभद्रता की जिसके बाद नितिन ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल इंदौर पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह का कदम उठाती है यह देखने लायक रहेगा।

(उज्जैन से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: डॉक्टर को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिल रही धमकियां, गंदे मैसेज, मुंबई ब्लास्ट में होने की कही बात!

Morena Crime News: मां ने शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे तो कलयुगी बेटे ने कुल्हाड़ी से किया हमला

Gwalior Crime News: तीन बच्चों का पिता 3 साल से बना रहा था अवैध संबंध, लिव-इन पार्टनर पर FIR दर्ज

Tags :
Indore city NewsIndore Crime NewsIndore NewsIndore Suicide CaseMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article