मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Suicide News: प्रेमिका निकली दगाबाज तो रेस्टोरेंट मैनेजर ने कर ली खुदकुशी, 10 पन्ने के सुसाइड नोट में खोल गया काला चिट्ठा!

इंदौर में प्रेमिका की बेवफाई से दुखी एक रेस्टोरेंट मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट बरामद कर पुलिस जांच में जुटी।
03:54 PM Mar 16, 2025 IST | Amit Jha

Indore Suicide News इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रेमिका की बेवफाई से दुखी एक रेस्टोरेंट मैनेजर ने खुदकुशी (Indore Restaurant Manager Commits Suicide) कर ली है। पुलिस की टीम को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है।  मृतक मूल रूप से सनावद का रहने वाला था। वह इंदौर में एमबीए की पढ़ाई करने के बाद एक रेस्टोरेंट में मैनेजर की नौकरी कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तेजाजी नगर पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच में गई है। क्या है पूरा मामला, युवक ने सुसाइड नोट में किसे जिम्मेदार ठहराया है आइए विस्तार से जानते हैं।

इंदौर में रेस्टोरेंट मैनेजर ने की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने ही घर में आत्महत्या (Indore Suicide News) कर ली है। बताया जा रहा है कि देर रात जब उसका साथी रूम से नौकरी पर गया तो युवक प्रदुम्न ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसका साथी लौट कर आया तो प्रद्युम्न फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। आनन-फानन में उसने इसकी सूचना मृतक के परिजनों के साथ ही तेजाजी नगर पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया।

सुसाइड नोट में किसे ठहराया मौत का जिम्मेदार?

वहीं, मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है, जिसमें उसने एक युवती का जिक्र करते हुए लिखा है, "मैं उसे 10 सालों से प्रेम करता था, लेकिन युवती के द्वारा धोखा दिया गया है। " इसके साथ ही सुसाइड नोट में कई बातों का जिक्र उसने युवती के खिलाफ किया है। अपने माता-पिता के बारे में युवक ने लिखा है कि मैं तो जान दे रहा हूं, लेकिन तुम्हें भी मरना पड़ेगा, क्योंकि तुम लोगों ने मुझे बहुत परेशान किया है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवक के परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है, तीनों गांव में ही रहते हैं।

जांच में जुटी तेजाजी नगर थाना पुलिस 

इंदौर थाना तेजाजी नगर के जांच अधिकारी प्रताप सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि (Indore Restaurant Manager) करते हुए कहा, "मामले की जांच में जुटी पुलिस को कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका और माता-पिता को ठहराया है। युवक के मोबाइल की भी जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है।"

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mauganj Violence: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमले में ASI की मौत, CM मोहन यादव ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, अब खैर नहीं....

ये भी पढ़ें: MP Mauganj Violence: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला, एक ASI की हुई मौत, कई घायल, पूरे मामले पर सियासत तेज

Tags :
Crime in IndoreIndore Crime NewsIndore PoliceIndore police actionIndore Restaurant ManagerIndore Restaurant Manager Commits Suicideindore suicideIndore Suicide CaseIndore Suicide NewsIndore Tejaji Nagar PoliceSuicide in Indoreइंदौर क्राइम न्यूजइंदौर में अपराधइंदौर में क्राइमइंदौर में खुदकुशीइंदौर में रेस्टोरेंट मैनेजर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article