Indore Suicide News: 'पति, पत्नी और वो' के क्लेश में कपल ने किया आत्महत्या का प्रयास, पति की मृत्यु, पत्नी हॉस्पिटल में एडमिट

Indore Suicide News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की घटना सामने आई है। इस घटना में पति की मृत्यु हो गई जबकि पत्नी की हालत...
indore suicide news   पति  पत्नी और वो  के क्लेश में कपल ने किया आत्महत्या का प्रयास  पति की मृत्यु  पत्नी हॉस्पिटल में एडमिट

Indore Suicide News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपति द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की घटना सामने आई है। इस घटना में पति की मृत्यु हो गई जबकि पत्नी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले (Indore Suicide News) की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

पत्नी ने पति को रंगे हाथ पकड़ा

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर संदेह करती थी। संदेह के चलते जब पति काम के लिए निकला तो पीछे से पत्नी भी पति के की पीछे लग गई। इस दौरान उसे पता लगा कि पति जिस जगह ऑफिस जाने की बात कह कर निकला था, उस जगह पर पत्नी ने देखा तो वहां पर पति एक महिला से मुलाकात कर रहा था।

पत्नी की बातों से व्यथित हो पति ने की आत्महत्या

पूरी घटना से व्यथित पत्नी ने अपने पति से इस बारे में बात की जिससे परेशान होकर पति ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। जब इस बात की जानकारी पत्नी को लगी तो पत्नी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसी दौरान घर में मौजूद परिजनों को पूरे मामले की जानकारी लगी तो वे महिला को गंभीर अवस्था में ही लेकर अस्पताल भागे। वहां महिला को एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया परन्तु उसकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामले छानबीन शुरू की।

पुलिस ने दोनों के स्मार्टफोन किए जप्त

एडीशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस पूरे मामले में पत्नी अपने पति पर आए दिन शंका करती थी। अपनी शंका के चलते पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद पति ने आत्महत्या (Indore Suicide News) कर ली। पति द्वारा आत्महत्या करने के बाद पत्नी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जप्त कर लिए हैं। दोनों के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग एंगल से मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: आर्मी अफसरों को बंधक बनाकर साथी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Jabalpur Crime News: अतिथि शिक्षिका को रीजॉइनिंग कराने के लिए प्राचार्य ने रखी जिस्मानी संबंध की डिमांड, छात्राओं पर भी बुरी नियत

Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद

Tags :

.