Indore Suicide News: माता-पिता ने मोबाइल नहीं दिलाया तो किशोर ने जहर खाकर जान दी
Indore Suicide News: इंदौर। इंदौर में एक नाबालिग ने पिता द्वारा मोबाइल नहीं दिलाने पर तनाव ने आकर जहरीली दवाई का सेवन कर आत्महत्या करने का कदम उठा लिया। नाबालिग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो दिन के उपचार के बाद आज उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र फोन मांग रहा था परंतु आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उसकी मां ने गहने बेचकर उसे मोबाइल दिलाने की बात कह दी थी लेकिन वह नहीं माना और उसने जान दे दी।
पबजी गेम खेलने का आदी था मृतक छात्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श इंद्रा नगर कालोनी में रहने वाले 16 वर्षीय प्रिंस नामक बालक ने दो दिन पहले अपने घर में जहरीली दवाई का सेवन कर आत्महत्या (Indore Suicide News) करने का प्रयास किया था। इसके बाद परिजन प्रिंस को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। आज बालक प्रिंस की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता के मुताबिक मृतक प्रिंस पबजी गेम खेलने का बड़ा आदी था। प्रिंस का मोबाइल पटना जाते समय कही गुम हो गया था तो मृतक प्रिंस दो महीनों से गेम खेलने के लिए नए मोबाइल लेने की जिद कर रहा था। परंतु घर के आर्थिक हालात नहीं ठीक होने के चलते माता-पिता मोबाइल नहीं दिला सके।
मां ने गहने बेच मोबाइल दिलाने की बात कही थी, फिर भी नहीं माना
इसी बात पर प्रिंस ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। प्रिंस की मां ने अपने जेवर बेचकर उसे मोबाइल दिलाने की बात तक कह दी थी लेकिन इसके बावजूद प्रिंस नहीं मान रहा था। मृतक के पिता का कहना है कि प्रिंस लगातार नए मोबाइल लाने की जिद कर रहा था। साथ ही उसे समझाइश भी दी थी कि जल्द ही उसे नया मोबाइल दिला दिया जायेगा। उसकी मां ने भी उसे कह दिया था कि मंगलसूत्र गिरवी रखकर जल्द ही तुम्हें नया मोबाइल दिला दिया जायेगा।
घर से कुछ दूर जाकर की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि प्रिंस मोबाइल के लिए कदर परेशान था कि उसने घर से कुछ दूरी पर जाकर जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या (Indore Suicide News) कर ली। घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने उसके परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी और उसके बाद परिजन उसे गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Shahdol Police News: साइबर ठगी का नया तरीका, FIR की जानकारी लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं लोगों को