मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Suicide News: टीचर की ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्र ने की खुदकुशी, 'गुरु' पर गंभीर आरोप

Indore Suicide News इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से खुदकुशी की घटना सामने आई है। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भगीरथ पुर में रहने वाले एक छात्र ने अपनी टीचर की ब्लैकमेलिंग से परेशान...
09:56 AM Aug 07, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Suicide News इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से खुदकुशी की घटना सामने आई है। इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भगीरथ पुर में रहने वाले एक छात्र ने अपनी टीचर की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

इंदौर में छात्र ने की खुदकुशी

कोचिंग टीचर ने मंगलवार, 6 अगस्त को युवक के खिलाफ महिला थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा का है। दरअसल, भागीरथपुरा में रहने वाले बी फार्मा के स्टूडेंट गौरव हाड़ा ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। परिवार के सदस्य जब वापस घर लौटे तो छोटी बहन उसके कमरे में गई तो देखा कि गौरव मृत पड़ा है। इसके बाद गौरव के परिजन फौरन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप

वहीं, परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गौरव नंदा नगर में 11 महीने पहले इंग्लिश पढ़ने के लिए एक टीचर के पास जाता था। उस टीचर से गौरव का लव अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद टीचर आए दिन उसे ब्लैकमेल करने लगी। परिजनों का आरोप है कि टीचर  अन्य लड़कियों से बातचीत करने पर गौरव को टोकती रहती थी। परिजनों का कहना है कि टीचर गौरव पर घर से पैसे लाने का दबाव बनाती रहती थी। मना करने पर रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी। जब गौरव ने टीचर से दूरी बनाने की कोशिश की तो उसने सोशल मीडिया पर रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, जब इस पूरे मामले की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने पुलिस को भी इसकी शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि रेप केस का राजीनामा करते हुए महिला टीचर को 45,000 रुपए दिए। राजीनामा के बाद वापस घर आने पर छात्र अपने कमरे में चल गया। इसके बाद परिजन भी अपने कामकाज में लग गए। इसी बीच गौरव ने मौका पाते ही अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी तफ्तीश में जुटी है।

क्या कहना है महिला थाना प्रभारी का?

महिला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने कहा, छात्र की सुसाइड मामले में मृतक की बहन ने जिस महिला टीचर पर आरोप लगाया है उससे पूछताछ की गई है। युवती के द्वारा दिए गए आवेदन में रुपए के लेनदेन की बात लिखी गई है। महिला थाना प्रभारी ने परिजनों द्वारा महिला पुलिस अधिकारियों से रुपए लेने की बात से साफ इनकार किया है।

ये भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: महिला के प्रेमी ने एक साल की मासूम के पैर पकड़कर जमीन पर पटका, मुंह दबाकर रोकी सांसें!

ये भी पढ़ें: Eyes Cheating Case: आंखों के डॉक्टर ने महिला को लगा दिया डुप्लीकेट लेंस, मरीजों में बना हुआ डर का माहौल

Tags :
blackmailingblackmailing in IndoreCrime in IndoreIndoe Latest NewsIndore NewsIndore Suicide NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsstudentStudent commits suicideTeacherteacher blackmailing

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article