Indore Ujjain Metro: इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो और महाकाल की नगरी में बनेगा एयरपोर्ट - मुख्यमंत्री मोहन यादव

Indore Ujjain Metro: इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन -इंदौर सिक्स लेन कार्य की भी टेंडर प्रक्रिया हो गई है। वहीं, उज्जैन- जावरा ग्रीन फील्ड फोरलेन मार्ग का शीघ्र भूमि पूजन किया जाएगा। इसी प्रकार बृहद योजना...
indore ujjain metro  इंदौर उज्जैन के बीच चलेगी मेट्रो और महाकाल की नगरी में बनेगा एयरपोर्ट   मुख्यमंत्री मोहन यादव

Indore Ujjain Metro: इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन -इंदौर सिक्स लेन कार्य की भी टेंडर प्रक्रिया हो गई है। वहीं, उज्जैन- जावरा ग्रीन फील्ड फोरलेन मार्ग का शीघ्र भूमि पूजन किया जाएगा। इसी प्रकार बृहद योजना के तहत इंदौर, उज्जैन, धार, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर आदि को विकसित किया जाएगा। उज्जैन के धार्मिक मूल स्वरूप को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे।

योजना के तहत होगा काम

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि महाकाल में महालोक बनने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। यहां धार्मिक आयोजनों का क्रम जारी रहता है। ऐसे में यह योजना धर्मावलंबियों के लिए बड़ी लाभकारी सिद्ध होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि इंदौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन का संचालन की सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी गई है। इसी के साथ उज्जैन, देवास, फतेहाबाद, इंदौर को जोड़ते हुए सर्किल वंदे मेट्रो ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा।

सभी मार्ग फोरलेन होंगे

सीएम ने कहा कि इसकी गति मेट्रो ट्रेन की तुलना में अधिक होगी। रेल रूट के साथ उज्जैन के सभी मार्गों का भी सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। उज्जैन से निकलने वाले सभी मार्ग फोरलेन किए जाएंगे। वर्तमान एयर स्ट्रिप का भी उन्नयन कर टेक्निकल रूप से एयरपोर्ट बनाया जायेगा। ताकि 12 महीने हवाई यातायात सुविधा भी उज्जैन को मिल सके। बता दें कि सीएम इन दिनों प्रदेश में कई नई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Iran Israel War: ईरान ने इजरायल का साथ देने पर मुस्लिम देशों को दी चेतावनी, कही यह बात

Israel Attack on Iran: ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला करेगा इजरायल! हो सकती है तीसरे विश्वयुद्ध की शुरूआत

Tags :

.