Indore Unkind son: बूढ़ी मां को बेदखल कर बेटे ने किया मकान का सौदा, मदद के लिए आगे आए लोग

Indore Unkind son: इंदौर। जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्रविड़ नगर में रहने वाली एक वृद्ध महिला को खुद के बेटे ने ही अपने घर से बेदखल कर दिया। जब पूरे मामले की जानकारी उनके समाज और क्षेत्रीय जन...
indore unkind son  बूढ़ी मां को बेदखल कर बेटे ने किया मकान का सौदा  मदद के लिए आगे आए लोग

Indore Unkind son: इंदौर। जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्रविड़ नगर में रहने वाली एक वृद्ध महिला को खुद के बेटे ने ही अपने घर से बेदखल कर दिया। जब पूरे मामले की जानकारी उनके समाज और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों को लगी तो उन्होंने मदद का आश्वासन दिया। साथ ही पूरे मामले में आगे पुलिस सहित विभिन्न विभागों में शिकायत करने की बात भी कहीं जा रही है।

यह है पूरा मामला

पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्रवीण नगर का है। द्रविड़ नगर में रहने वाली बुजुर्ग सावित्री शुक्ला के द्वारा बताया जा रहा है कि उनके पति के द्वारा मकान खरीदा गया था। लेकिन, एकलौता बेटा होने के चलते पति के द्वारा बेटे के नाम मकान करवा दिया गया। बेटे अतुल शुक्ला ने बिना मां की जानकारी के मकान का सौदा एक बिल्डर से कर दिया।

जब मां को इस पूरे मामले की जानकारी लगी तो बेटे ने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी और आज बुजुर्ग सावित्री शुक्ला अपने ही घर से बेदखल होने की कगार पर है। जब इस पूरे मामले की जानकारी ब्राह्मण समाज सहित अन्य लोगों को लगी तो वह उनके घर पर पहुंचे और वृद्ध महिला से पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही ब्राम्हण समाज के लोगों का कहना है कि वृद्ध महिला की ओर से मकान की रजिस्ट्री रद्द करवाने को लेकर विभिन्न जगहों पर शिकायत की जाएगी।

बेटे की होगी शिकायत

साथ ही पुलिस को भी पूरे मामले में बेटे के खिलाफ शिकायत की जाएगी। वहीं, समाज के लोगों का तो यह भी कहना है कि बेटे ने अवैध तरीके से मकान को बेचा है, जिसके चलते उसकी भी पुलिस को शिकायत की जाएगी। जिस समय वह मकान को खरीदने की बात कर रहा था, उस समय वह नाबालिग था। किसी तरह का कोई काम भी नहीं करता था। उसके पिता ने उसके नाम मकान करवा दिया था। उसी का वह फायदा उठाकर उसने मकान को बेचना चाहा।

मदद के लिए आगे आए लोग

रजिस्ट्री रद्द करवाने के साथ ही बेटे अतुल शुक्ला के खिलाफ भी कार्रवाई को लेकर जल्द ही विभिन्न विभागों में शिकायत की जाएगी। वहीं, क्षेत्रीय पूर्व पार्षद एवं महापौर प्रतिनिधि का भी कहना है कि बुजुर्ग महिला के साथ जिस तरह की हरकत बेटे के द्वारा की है, उसकी वह निंदा करते हैं। अब उनके समाज के द्वारा जो भी निर्णय लिए जा रहे हैं, उसको लेकर वह प्रशासन से भी यह निवेदन करेंगे कि इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई कर वृद्ध महिला को उनका मकान वापस दिलवाया जाए।

ये भी पढ़ें: BJP MP Death Threat: कमलनाथ के बेटे को हराने वाले BJP सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने!

ये भी पढ़ें: Binnu Rani Meet CM: बिन्नू रानी के फैन हुए सीएम मोहन यादव, बुंदेली भाषा से बनाया लोगों को अपना दीवाना

Tags :

.