Indore Crime: महंगे शौक, आशिकी और अय्याशी ने बनाया चोर, पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर, 19 बाइक जब्त

Indore Crime: इंदौर। इंदौर में एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो उनके सामने जो कुछ सामने आया वह हैरान कर...
indore crime  महंगे शौक  आशिकी और अय्याशी ने बनाया चोर  पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर  19 बाइक जब्त

Indore Crime: इंदौर। इंदौर में एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो उनके सामने जो कुछ सामने आया वह हैरान कर देने वाला था। दरअसल, नगर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार पिछले कुछ दिनों से वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं।

वहीं, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के कई पार्किंग और मल्टियों से भी एक के बाद एक वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसी के चलते पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक गिरोह(Indore Crime) को गिरफ्तार किया। उनके पास से लाखों रुपए कीमत की कई मोटर साइकिल भी जब्त की हैं।

पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है , यहां मौजूद 56 दुकान सहित कई मल्टियों के बाहर बनी पार्किंग में से वाहन चोरी(Indore Crime) की घटनाएं सामने आ रही थीं। वहीं कुछ फरियादियों ने तूकोगंज पुलिस को भी शिकायत की थी। अतः पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित किया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से एक आरोपी हरिओम मकवाना को गिरफ्तार किया।

इसलिए करते थे चोरी

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी अपने एक नाबालिक साथी के साथ इन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपियों(Indore Crime) के पास से 19 चोरी की मोटर साइकिल जब्त की हैं, जिनकी कीमत तकरीबन ₹9 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है। वहीं, पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि वह मजदूरी का काम करता है, लेकिन अपने महंगे शौक जिसमें आईफोन चलाने के साथ ही गर्लफ्रेंड को घुमाने तक के शौक करता था। इसी के चलते वह इंदौर आकर वाहन चोरी की वारदातों का अंजाम देते थे।

किसानों को बेचते थे चोरी के वाहन

आरोपी ने आगे बताया कि वह गाड़ियों को सस्ते दामों पर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को बेच दिया करते थे। इस तरह से उन्होंने कई वाहन चोरी की वारदातों(Indore Crime) को अंजाम दिया है। वहीं आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि इंदौर से जो भी वह गाड़ी को चुराते थे पहले वह ग्रामीण क्षेत्र देपालपुर व अन्य जहां पर उनके ठिकाने थे वहां पर छुपा देते थे। फिर जो भी किसान उनसे सस्ते दामों पर गाड़ी की डिमांड करता था उसे वह उन दामों पर बेच दिया करते थे।

गाड़ियों को बेचने पर जो भी रुपए मिलते थे उसे वह आईफोन सहित अपनी गर्लफ्रेंड को घूमाने व अन्य जगहों पर ले जाने में खर्च कर दिया करते थे फिलहाल पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Rajgarh News: पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, चरित्र पर था शक

Alirajpur Suicide Case: अलीराजपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी

Tags :

.