मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Viral Video: इंदौरी 'पुष्पा' और सिपाही 'शेखावत' का वीडियो वायरल, हाथ में सिगरेट, बिना हेलमेट से लोगों ने उठाए सवाल

Indore Viral Video: इंदौर। शहर में 'पुष्पा' और सिपाही 'शेखावत' का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
03:31 PM Jan 21, 2025 IST | Pushpendra

Indore Viral Video: इंदौर। शहर में 'पुष्पा' और सिपाही 'शेखावत' का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 'शेखावत' बने आरक्षक व 'पुष्पा' बने एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए व वर्दी में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि वह फिल्म पुष्पा और एसपी शेखावत के किरदारों से प्रेरित अपने नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।

सिपाही को चढ़ा पुष्पा का खुमार

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला था। यहां वीडियो में दिखाई देने वाले आरक्षक का नाम जितेंद्र सिंह तंवर है, जो मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपनी पर्सनालिटी को फिल्मी किरदार एसपी शेखावत की तरह ढाल लिया है। मूंछों और हेयरस्टाइल के साथ हूबहू शेखावत के लुक को अपनाते हुए तंवर वर्दी में सिगरेट पीते हुए और फिल्मी डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने इसे लेकर कई तरह की टिप्पणियां की हैं।

सोशल मीडिया पर छा गए तंवर

एक यूजर ने लिखा, "ऑन-ड्यूटी सिगरेट पीने पर 1,000 रुपये का फाइन होना चाहिए।" दूसरे ने पूछा, "इनका हेलमेट कहां है?" किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "शेखावत सर की नौकरी गई अब।" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "नकली चंदन पकड़ने के चक्कर में डिमोशन हो गया।" यह वीडियो पुलिस की छवि को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है। वर्दी पहनकर सिगरेट पीना और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना पुलिसकर्मी के लिए गंभीर मुद्दा हो सकता है। वीडियो में जिस तरह से तंवर अपनी वर्दी में नियमों का उल्लंघन करते नजर आए, उसने उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

एडिशनल डीसीपी का यह है कहना

इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाला एक युवक है। उसके पीछे पुलिस रेडियो ट्रेनिंग में पदस्थ पुलिसकर्मी बिना हेलमेट, सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रेफिक नियम का उल्लंघन और सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीने पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर पीआरटीएस डीआईजी द्वारा जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Sidhi Politics News: सीधी विधायक ने कहा 7 करोड़ रुपए का नहीं चल रहा पता, सुनते ही उपमुख्यमंत्री का उड़ा रंग!

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: जमीन घोटाले मामले में पटवारी को हुई जेल तो पटवारियों और तहसीलदारों का फूटा गुस्सा

Tags :
Constable without helmetConstable's Shekhawat lookIndore Latest NewsIndore TrendingIndore Viral VideoIndori PushpaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPushpa Moviesmoking cigarette video goes viralTop NewsTrending NewsViral Postviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article