Digital House Arrest: डिजिटल हाउस अरेस्ट मामले में इंदौर की बुजुर्ग से ठगे 40 लाख, फर्जी कॉल आने पर डरें नहीं बल्कि हो जाएं सतर्क

Digital House Arrest: इंदौर। इन दिनों देश भर में डिजिटल हाउस अरेस्ट के काफी केस आ रहे हैं। पीएम मोदी ने भी डिजिटल अरेस्ट को लेकर लोगों को जागरूक किया।
digital house arrest  डिजिटल हाउस अरेस्ट मामले में इंदौर की बुजुर्ग से ठगे 40 लाख  फर्जी कॉल आने पर डरें नहीं बल्कि हो जाएं सतर्क

Digital House Arrest: इंदौर। इन दिनों देश भर में डिजिटल हाउस अरेस्ट के काफी केस आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों डिजिटल अरेस्ट को लेकर लोगों को जागरूक किया लेकिन उसके बाद भी एक के बाद एक डिजिटल अरेस्ट के घटनाक्रम सामने आ रहे हैं इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक 71 वर्षीय बुजुर्ग की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है वहीं आरोपियों ने बुजुर्ग को सीबीआई अधिकारी बनकर 40 लाख रुपए ठग लिए फिलहाल पूरे ही मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

बुजुर्ग से ठगी

देश भर में डिजिटल अरेस्ट (Digital House Arrest) के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में एक और डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। वहीं, पीड़ित बुजुर्ग ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने पूरे ही मामले में बुजुर्ग की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

71 वर्षीय बुजुर्ग ने इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन लगाने वाले ने मुंबई के बांद्रा का होना बताया साथ ही कहा आपके एकाउंट में दो करोड़ से अधिक का ट्रांसफर हुआ है। इसके बाद उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए बात की। साथ ही कहा आपके अकाउंट में लाखों रूपए रखे हुए हैं। इसके चलते आपके ऊपर मनी लॉड्रिंग सहित विभिन्न तरह के प्रकरण दर्ज हो सकते हैं।

सीबीआई अधिकारी बनकर धमकाया

इसके बाद अलग-अलग विभागों के अधिकारी बनकर बदमाशों ने बुजुर्ग को जमकर धमकाया और बड़ी कार्रवाई करने की धमकी दी। बुजुर्ग इन धमकियों से इतना परेशान हो गया कि उन्होंने धमकाने वाले सीबीआई अधिकारियों को अपने खाते में रखे 40 लाख 70,000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद जब बुजुर्ग ने इस तरह के घटनाक्रम का जिक्र अपने परिजनों से किया तो उन्होंने बुजुर्गों को कहा कि आपके साथ धोखाधड़ी की घटना हुई है। पूरे मामले में पुलिस को शिकायत कीजिए इसके बाद 71 वर्षीय बुजुर्ग ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की और इंदौर क्राइम ब्रांच ने पूरे ही मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Indore Car Accident: घर के बाहर रंगोली बना रही थीं 2 बहनें, तभी आई बेकाबू कार और...

ये भी पढ़ें: Jabalpur Cylinder Blast: एक के बाद एक सिलेंडर ब्लास्ट से दहला रांझी क्षेत्र, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

Tags :

.