मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Injured Snake Treating: जहरीले घायल सांप का इलाज कराने पशु चिकित्सालय पहुंची सर्प प्रेमी, डॉक्टर्स ने कहा पहली बार किया कोबरा का इलाज

Injured Snake Treating: कटनी।  आप ने अभी तक इंसानों और अन्य जानवरों का इलाज तो करवाते किसी शख्स को देखा होगा। लेकिन, कटनी में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
07:28 PM Jan 29, 2025 IST | Pushpendra

Injured Snake Treating: कटनी।  आप ने अभी तक इंसानों और अन्य जानवरों का इलाज तो करवाते किसी शख्स को देखा होगा। लेकिन, कटनी में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां एक सर्प प्रेमी युवती घायल जहरीले सांप का इलाज कराने उसे पशु चिकित्सालय लेकर पहुंची। जिसे देख एक पल के लिए डॉक्टर तक चौंक गए। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

घायल कोबरा का कराया इलाज

सर्प प्रेमी अमिता श्रीवास ने बताया कि सोनी के बगीचे में बच्चे खेल रहे थे। तभी वहां से जहरीला काला कोबरा सांप निकला, जिसे देख सब बच्चे डर गए और इधर उधर भाग गए। कुछ बच्चों ने कोबरा सांप पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे सांप बुरी तरह से घायल हो गया। इस बात की जानकारी सर्प प्रेमी अमिता श्रीवास को लगी तो उन्होंने सांप का रेस्क्यू किया। उसे देखा कि सांप घायल अवस्था में है तो फौरन ही उसे पशु चिकित्सालय ले गई। सांप को देख डॉक्टर के भी होश उड़ गए और उनकी टीम के सदस्यों ने बड़ी ही सावधानी के साथ ब्लैक कोबरा की मलहम पट्टी की ओर कुछ देर तक सांप को वहीं आराम कराया। इलाज के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।

कम देखने मिलते हैं ऐसे नजारे

पशु चिकित्सक सर्जन डॉक्टर आर. के. सोनी ने बताया कि सर्प प्रेमी अमिता श्रीवास जहरीले काले कोबरा को इलाज के लिए लेकर आई थीं। उस वक्त उपस्थित डॉक्टर की टीम काले कोबरा को देख अचंभा में पड़ गई और घायल सांप का इलाज किया। इलाज कर रहे डॉक्टर का भी ये पहला अनुभव था। उनके मुताबिक गाय, भैंस, कुत्ता, बिल्ली, तोता और जंगली जानवरों का इलाज तो वो करते हैं लेकिन ब्लैक कोबरा सांप का इलाज उन्होंने पहली बार किया।

(कटनी से अशोक वर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Stampede 2025: हादसे के बाद अमृत स्नान पर बड़ा फैसला, अखाड़ा परिषद और प्रशासन ने मिल कर तय किया स्नान का समय

Bus Accident News: भिंड से ग्वालियर जा रही सेवा सूत्र बस पलटी, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

Tags :
doctor treated snakegirl reached hospital with snakeInjured cobra snakeInjured Snake TreatingKatni newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNature Newssnake lover Amita ShrivasTop Newstreatment of cobratreatment of snakeTrending NewsVeterinary HospitalViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article