मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Insects Found In Food: पोषण आहार में मिले कीड़े, लापरवाही की कलेक्टर से शिकायत

Insects Found In Food: आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा की कुछ आंगनवाड़ियों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार में कीड़े मिलने की शिकायत आज मंगलवार को कलेक्टर को की गई। शिकायत कर्ता ईश्वर सिंह ने बताया कि उसे...
09:00 PM Sep 24, 2024 IST | MP First

Insects Found In Food: आगर मालवा। जिले के नलखेड़ा की कुछ आंगनवाड़ियों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार में कीड़े मिलने की शिकायत आज मंगलवार को कलेक्टर को की गई। शिकायत कर्ता ईश्वर सिंह ने बताया कि उसे ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि आंगनवाड़ी में बच्चों को कीड़े वाला पोषण आहार खिलाने के लिए दिया जा रहा है। जब नलखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोहड़िया, मनासा, टोलक्या खेड़ी गांव में जाकर चेक किया तो बच्चों के पोषण आहार में कीड़े निकले।

मजे काट रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

इसके साथ ही पोषण आहार पूरी तरह सड़ा हुआ था। जब इस संबंध में आंगनवा़ड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा की तो उनका कहना था कि ऊपर से ऐसा ही पोषण आहार भेजा जा रहा है। ईश्वर सिंह ने यह भी बताया कि कुछ आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता उपस्थित ही नहीं हैं। साथ ही एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तो इंदौर में रह रही हैं और उनका वेतन यहीं से दिया जा रहा है। इस तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मौज करने वाली नौकरी का भंडाफोड़ भी हुआ है।

क्या होगा प्रशासन अलर्ट?

अब सवाल यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी प्रशासन कब तक अलर्ट होता है। जिम्मेदारों पर कार्रवाई होती है या नहीं। लापरवाह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर कोई एक्शन होगा कि नहीं। यह सब सवाल ग्रामीणों के मन में कचोट रहे हैं। वहीं, खराब पोषण खिलाने से अगर कोई बच्चा बीमार हो जाता है और गंभीर कंडीशन हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? क्योंकि पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है, जहां खराब पोषण से बच्चों की जान पर बन आई। फिलहाल, देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है?

यह भी पढ़ें:

Anuppur Ajab Gajab News: यह स्टोनमैन पिछले 14 सालों से हटा रहा है सड़क पर पड़े पत्थर, कारण जान हैरान हो जाएंगे

Madhya Pradesh में Ajab Prem Ki Gajab Kahani, जानकर उड़ जाएंगे होश

Tags :
Agar Malwa NewsAnganwadi workerInsects Found In FoodInsects found in nutritious foodKohadiaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManasamp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTolkya Khedi villageएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article