Inspector Heart Attack: ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान मौत

Inspector Heart Attack: इंदौर। शहर में हार्ट अटैक के मामले एक के बाद एक सामने आ रहा है। इसी कड़ी में बेटमा में होली ड्यूटी करने गए एक इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक आने के कारण मौत का मामला सामने आया...
inspector heart attack  ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को आया हार्ट अटैक  इलाज के दौरान मौत

Inspector Heart Attack: इंदौर। शहर में हार्ट अटैक के मामले एक के बाद एक सामने आ रहा है। इसी कड़ी में बेटमा में होली ड्यूटी करने गए एक इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक आने के कारण मौत का मामला सामने आया है। पूरे ही मामले में एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के द्वारा बताया जा रहा है कि इंदौर के आईजी ऑफिस में पदस्थ इंस्पेक्टर संजय पाठक को होली ड्यूटी के दौरान बेटमा थाना क्षेत्र में लगाया गया था।

ड्यूटी के वक्त हार्ट अटैक

इसी दौरान जब वह ड्यूटी कर रहे थे तो अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ। उन्होंने अपने साथ में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद तुरंत पुलिसकर्मी उन्हें नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए। लेकिन, इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। वहीं, डॉक्टर ने संभवत हार्ट अटैक आने के कारण मौत होने की पुष्टि की है।

अटैक से पुलिसकर्मी की मौत

पूरे ही मामले में पुलिस के द्वारा परिजनों को भी पूरे मामले की सूचना दे दी गई है। फिलहाल, इंदौर में पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है, जब ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है। फिलहाल, इंस्पेक्टर की मौत होने की जानकारी जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंची तो उन्होंने भी घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Policeman Committed Suicide: पुलिसकर्मी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस!

Tags :

.