Gwalior Kala Utsav: अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव पैनोरमा एडिशन में 15 देशों के 48 कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुति

ग्वालियर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव पैनोरमा एडिशन के इस भव्य कार्यक्रम में 15 देशों के 48 कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।
gwalior kala utsav  अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव पैनोरमा एडिशन में 15 देशों के 48 कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुति

Gwalior Kala Utsav: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव पैनोरमा एडिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में 15 देशों के 48 कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से आयोजित होगा। कार्यक्रम का आयोजन 16 नवंबर से 24 नवंबर तक किया जाएगा।

अलग-अलग प्रस्तुतियों से रिझाएंगे दर्शकों को

ग्वालियर में होने वाले इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय कलाकार शास्त्रीय संगीत, नृत्य, ओपेरा सहित अन्य कलात्मक अभिव्यक्तियों की एक विधिक श्रृंखला को प्रस्तुत करेंगे। यह पैनोरमा एडिशन का चौथा संस्करण है, बता दें कि यह कार्यक्रम फिल्म निर्माता सारा सिंह द्वारा रचित किया गया है। पिछले आयोजन (Gwalior Kala Utsav) पटियाला, जोधपुर और जैसलमेर में आयोजित किए गए थे। कार्यक्रम को देखने के लिए ग्वालियर शहर से सैकड़ों लोग किले पर पहुंच रहे हैं।

15 से अधिक देशों के राजनयिक होंगे शामिल

कार्यक्रम का आयोजन शाम 5:30 से 8:30 के बीच होगा। पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा इस आयोजन में ग्वालियर जिला प्रशासन, यूनेस्को, ग्वालियर शाही परिवार, राजदूत मोनिका कपिल मोहता और सोपान के सिद्धांत मोहता सहित 15 से अधिक देशों के राजनीतिक दूतावास और सांस्कृतिक केंद्रों की साझेदारी है। कार्यक्रम में जर्मनी, पोलैंड, स्पेन, इटली, ग्रीस, हंगरी, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, डेनमार्क, यूक्रेन और लिथुआनिया देशों की भागीदारी रहेगी।

16 से 24 नवंबर तक जनता के लिए लगेगी प्रदर्शनी

जानकारों ने बताया कि पैनोरमा एडिशन (Gwalior Kala Utsav) के माध्यम से मध्य प्रदेश की धरोहर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजन के दौरान फ्रांस और स्पेन के राजनयिकों सहित अन्य अतिथि ग्वालियर की संस्कृति और धरोहर से रूबरू होंगे और जय विलास पैलेस संग्रहालय का दौरा करेंगे। जय विलास पैलेस संग्रहालय में कार्यक्रम मैं इस्तेमाल किए गए परिधानों और कलात्मक वस्त्रों की प्रदर्शनी 16 से 24 नवंबर तक जनता के लिए खुली रहेगी। इसके बाद यह प्रदर्शनी 5 से 10 दिसंबर तक दिल्ली के पुराने किले में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Renuka Mata Temple: दिन में तीन रूप बदलने वाली मां रेणुका के धाम पर लगा रहता है भक्तों का तांता, भक्तों के कष्ट करती हैं दूर!

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tripura Sundari Temple: पहाड़ों पर बिराजी हैं राज राजेशश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की 8 वर्षीय बेटी मां बाला भवानी, जानें महिमा

Tags :

.