International Yoga Day MP: योग दिवस पर मध्य प्रदेश सीएम बोले-‘योग मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव’
International Yoga Day MP भोपाल । दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एमपी में पहाड़ से पानी तक योगाभ्यास किया गया। भोपाल में बारिश के कारण मुख्य कार्यक्रम सीएम हाउस में आयोजित हुआ तो प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पर बारिश के बीच योगाभ्यास किया गया। उधर उज्जैन में क्षिप्रा नदी में दिखा जलयोग का नजारा
योग दिवस पर प्रदेश के सीएम का संदेश
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बारिश ने खलल डाली। मुख्य समारोह जो लाल परेड मैदान में होना था उसे बदलकर सीएम हाउस कर दिया गया। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योगाभ्यास किया। बता दें कि सीएम मोहन यादव को योग में महारत हासिल है। उन्होंने शीर्षासन से लेकर योग की अनेक मुद्राओं का अभ्यास किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि ‘‘योग मतलब मन और आत्मा का जुड़ाव। जुड़ाव आत्मा का चेतना से, सार्वभौमिकता से। योग के माध्यम से निरोग रहने के लिए शारीरिक दक्षता की आवश्यकता है। इस दक्षता के साथ आहार का भी उतना ही महत्व है। श्री अन्न अर्थात मोटे अन्न के माध्यम से हमें यही दक्षता मिलती है।’’मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अन्न संवर्धन योजना की शुरुआत भी की।
पूरे प्रदेश में आयोजित हुए योग के कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एमपी में खास तैयारी की गई थी। पूरे प्रदेश में जिला, विकासखण्ड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसमें राज्य सरकार के सभी विद्यालयों , निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य समस्त शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हुए , साथ ही शासकीय सेवकों, स्वयंसेवी संगठन, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक संगठन तथा आम नागरिक भी सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हुए
सरकार ने पहले से की थी तैयारी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने योग दिवस को लेकर खास तैयारी की थी। प्रदेश की सरकार की ओर से पहले ही बयान जारी कर कहा गया था कि योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है, जिसका किसी धर्म अथवा पंथ से कोई संबंध नहीं है। यह सामूहिक योग प्रदर्शन स्वैच्छिक होगा। हालांकि प्रदेश की समस्त शासकीय/अशासकीय शिक्षण संस्थाओं द्वारा यह कार्यक्रम आवश्यक रूप से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक मना योग दिवस
बता दें कि योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी खास रंग के परिधान की जरूरत नहीं थी। प्रतिभागी सुविधाजनक परिधान एवं विद्यार्थी शालेय गणवेश में शामिल हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्री शामिल हुए । सरकार ने उप मुख्यमंत्री, मंत्री एवं राज्य मंत्रियों को पहले ही जिले आवंटित कर दिए थे। इसके अतिरिक्त शेष जिलों में कलेक्टर, जन-प्रतिनिधियों की सहभागिता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तथा अन्न संवर्धन अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन हुआ
यह भी पढ़े: ऐसा पुलिस वाला जो घंटों पानी में करता है योग साधना, सरकार से मिल चुका है वीरता पुरस्कार
यह भी पढ़ेः BJP Protest in Jabalpur : जबलपुर कोतवाली थाना के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार हंगामा