Investment in MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज से विदेश दौरे पर, राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करेंगे
Investment in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एमपी में विदेशी निवेश, नई तकनीक और सांस्कृतिक आदान प्रदान के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने के लिहाज से 24 से 30 नवंबर तक विदेश में रहेंगे जहां वे यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी के दौरे करेंगे। सीएम डॉ. यादव आज शाम लंदन पहुंचकर अगले दिन से निवेशकों से चर्चा करेंगे।
राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विदेश जा रहे हैं सीएम डॉ. मोहन यादव
डॉ. यादव यूके और जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, नवकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश के लिये उद्योगपतियों एवं निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। मध्य प्रदेश से यूरोप और जर्मनी को मशीनरी, मेडिकल डिवाइस, दवाइयां, टेक्सटाइल एवं गारमेंट्स का एक्सपोर्ट किया जाता है। प्रदेश सरकार औद्योगिक नीतियों (Investment in MP) और निवेश को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। एमपी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने के लिये ये कदम उठा रहा है। इसके पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह, कमलनाथ और अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदेश यात्रा कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य एमपी में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करना है ताकि निवेशक एमपी में अपनी फैक्ट्री लगाने के साथ अन्य कॉन्ट्रैक्ट करें। सरकार के इस कदम से राज्य में नए रोजगार और उद्योग स्थापित होंगे।
मध्यप्रदेश में निवेश के लिए यूके और जर्मनी की यात्रा से पूर्व आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में निवेशकों, उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों के साथ संवाद किया।
मुझे विश्वास है कि यह यात्रा विदेशी निवेशकों को मध्यप्रदेश में व्यापार एवं निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी। यशस्वी… pic.twitter.com/Pc75QiPO26
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 23, 2024
एनआरआई द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे
डॉ. यादव आज मुम्बई होते हुए लंदन के लिए रवाना होंगे और रात आठ बजे लंदन पहुंचेंगे। इसके बाद वे 25 नवम्बर से मुलाकात के दौर शुरू करेंगे। वहां पर वह ब्रिटिश संसद को देखेंगे। मुख्यमंत्री किंग्स क्रॉस और अन्य पुनर्विकास स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ NRI ने रात्रि-भोज कार्यक्रम रखा है जिसमें सीएम मोहन यादव शामिल होंगे। कार्यक्रम में करीब चार सौ से अधिक एनआरआई शामिल होंगे। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की है।
मध्य प्रदेश के...
युवाओं की आंखों में सपने हैं,
बच्चों का उज्ज्वल भविष्य है,
उद्योगों को व्यापकता की आस है,
व्यवसाय के लिए खुला आसमां है,मध्य प्रदेश को उद्योग, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन और रोजगार के प्रचुर अवसरों की नई पहचान देना है, हम सब का एक ही संकल्प है, जिसे हम सबको मिलकर… pic.twitter.com/CQpypGC1D3
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 23, 2024
शिवराज भी गए लेकिन कोई कमाल नहीं कर पाए
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अमेरिका दौरे से लौटे और उन्होंने एमपी की सड़के अमेरिका से बेहतर बताई जिसके बाद वे खूब ट्रोल हुए और विपक्ष के निशाने पर रहे। शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि प्रदेश में अमेरिकन कंपनियां भविष्य में सूचना प्रौद्योगिकी, निर्माण और अन्य क्षेत्रों में 2,400 करोड़ से ज्यादा का निवेश (Investment in MP) करेंगी। इसमें आईटी कंपनियों का निवेश 1,000 करोड़ रुपए का होगा जिससे 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन पांच साल में एक भी निवेशक एमपी नहीं आया। विपक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में सीएम अपना खुद का बिजनेस जमाने जाते है और अधिकारियों के साथ मौज मस्ती करके लौट आते हैं। निवेश के बारे में बात करें तो कागज में ये निवेश दिखता है हकीकत में कुछ नहीं।
यह भी पढ़ें:
MP By-Election News: हार पर रामनिवास सदमे में, पार्टी बोली विजयपुर में तो हम सिर्फ एक बार ही जीते
Parali Burning in MP: मध्य प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं, दर्ज होगी FIR