मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Investment in MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज से विदेश दौरे पर, राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करेंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एमपी में विदेशी निवेश, नई तकनीक और सांस्कृतिक आदान प्रदान के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने के लिहाज से 24 से 30 नवंबर तक विदेश में रहेंगे
01:45 PM Nov 24, 2024 IST | Saraswati Chandra

Investment in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एमपी में विदेशी निवेश, नई तकनीक और सांस्कृतिक आदान प्रदान के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने के लिहाज से 24 से 30 नवंबर तक विदेश में रहेंगे जहां वे यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी के दौरे करेंगे। सीएम डॉ. यादव आज शाम लंदन पहुंचकर अगले दिन से निवेशकों से चर्चा करेंगे।

राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए विदेश जा रहे हैं सीएम डॉ. मोहन यादव

डॉ. यादव यूके और जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल, नवकरणीय ऊर्जा, शिक्षा और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश के लिये उद्योगपतियों एवं निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। मध्य प्रदेश से यूरोप और जर्मनी को मशीनरी, मेडिकल डिवाइस, दवाइयां, टेक्सटाइल एवं गारमेंट्स का एक्सपोर्ट किया जाता है। प्रदेश सरकार औद्योगिक नीतियों (Investment in MP) और निवेश को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। एमपी देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होने के लिये ये कदम उठा रहा है। इसके पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह, कमलनाथ और अब मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदेश यात्रा कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य एमपी में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करना है ताकि निवेशक एमपी में अपनी फैक्ट्री लगाने के साथ अन्य कॉन्ट्रैक्ट करें। सरकार के इस कदम से राज्य में नए रोजगार और उद्योग स्थापित होंगे।

एनआरआई द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे

डॉ. यादव आज मुम्बई होते हुए लंदन के लिए रवाना होंगे और रात आठ बजे लंदन पहुंचेंगे। इसके बाद वे 25 नवम्बर से मुलाकात के दौर शुरू करेंगे। वहां पर वह ब्रिटिश संसद को देखेंगे। मुख्यमंत्री किंग्स क्रॉस और अन्य पुनर्विकास स्थलों का भी भ्रमण करेंगे। लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ NRI ने रात्रि-भोज कार्यक्रम रखा है जिसमें सीएम मोहन यादव शामिल होंगे। कार्यक्रम में करीब चार सौ से अधिक एनआरआई शामिल होंगे। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी की है।

शिवराज भी गए लेकिन कोई कमाल नहीं कर पाए

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अमेरिका दौरे से लौटे और उन्होंने एमपी की सड़के अमेरिका से बेहतर बताई जिसके बाद वे खूब ट्रोल हुए और विपक्ष के निशाने पर रहे। शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया था कि प्रदेश में अमेरिकन कंपनियां भविष्य में सूचना प्रौद्योगिकी, निर्माण और अन्य क्षेत्रों में 2,400 करोड़ से ज्यादा का निवेश (Investment in MP) करेंगी। इसमें आईटी कंपनियों का निवेश 1,000 करोड़ रुपए का होगा जिससे 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन पांच साल में एक भी निवेशक एमपी नहीं आया। विपक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में सीएम अपना खुद का बिजनेस जमाने जाते है और अधिकारियों के साथ मौज मस्ती करके लौट आते हैं। निवेश के बारे में बात करें तो कागज में ये निवेश दिखता है हकीकत में कुछ नहीं।

यह भी पढ़ें:

MP By-Election News: हार पर रामनिवास सदमे में, पार्टी बोली विजयपुर में तो हम सिर्फ एक बार ही जीते

MP Congress: एमपी कांग्रेस में सुबह नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक, शाम को ज़िलों के प्रभार भी आवंटित

Parali Burning in MP: मध्य प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों की खैर नहीं, दर्ज होगी FIR

Tags :
CM Mohan yadavKamalnathMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJPMP BudgetMP CM Mohan YadavMP Congressmp firstMP First Newsmp govtMP Latest NewsMP newsMP PoliticsShivraj Singh Chauhanएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article