Investment Opportunity in MP: हैदराबाद में फार्मा, VFX, लाइफ साइंस और आईटी के निवेश को लेकर सीएम करेंगे उद्योगपतियों से बातचीत
Investment Opportunity in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश और विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव कल यानी की 15 और 16 अक्टूबर के दिन हैदराबाद में अलग-अलग इंडस्ट्रियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। हैदराबाद के इस कार्यक्रम में इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्य प्रदेश नामक एक इंटरएक्टिव सेशन रखा गया है, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधा संवाद करेंगे।
निवेश पर रहेगा सरकार का फोकस
हैदराबाद के अपने दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश में फिल्म निवेशकों से फिल्म बनाने को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके साथ ही फार्मा, वीएफएक्स, लाइफ साइंस, आईटी एवं टूरिज्म जैसे सेक्टर के जरिए भी मध्य प्रदेश में निवेश हो, इस पर मुख्यमंत्री का फोकस रहेगा। साथ ही कुछ ऐसे उद्योग पर भी फोकस किया जाएगा, जिनके जरिए प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा हो। साथ ही हाई टेक प्रदेश बनाए जाने की ओर भी कदम बढ़ाया जाएगा।
फिल्म शूटिंग होने पर दिया जाएगा जोर
पिछले चार-पांच वर्षों में मध्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग का दौर बढ़ा है। ओटीटी की कई वेब सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो चुकी हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश को शूटिंग हब बनाने के लिए मुख्यमंत्री फिल्म निर्माता और निवेशकों से बातचीत करने वाले हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश एक प्रमुख पर्यटन और ऐतिहासिक राज्य है, जहां फिल्म शूटिंग के कई बेहतर विकल्प मौजूद हैं। इसके लिए सीएम कई लोगों से बातचीत कर प्रदेश में निवेश पर जोर देंगे।
ये भी पढ़ें: बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री की सरकार से नई मांग, बोले- भारत में हो 2 जातियां, अमीरी और गरीबी