मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IPL Players In Ujjain: आईपीएल से पहले महाकाल के चरणों में 9 क्रिकेटर्स ने टेका माथा, नंदी के कान में मांगी मनोकामना

IPL Players In Ujjain: आईपीएल ऑक्शन के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर में नौ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने दर्शन किए। सभी खिलाड़ी भस्म आरती में भी शामिल हुए।
02:21 PM Nov 26, 2024 IST | MP First

IPL Players In Ujjain: उज्जैन। आईपीएल के ऑक्शन के बाद बाबा महाकाल मंदिर में इंडियन टीम के नौ खिलाड़ियों ने माथा टेका। दिग्गज खिलाड़ियों ने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सभी नौ प्लेयर्स रोजाना की होने वाली भस्म आरती में मंगलवार सुबह शामिल हुए। नंदी हॉल में बैठकर सभी ने भोलेनाथ के दर्शन किए। इसके अलावा सभी ने द्वार पर बाबा की पूजा भी की।

खिलाड़ियों को देख उमड़ी भीड़

जैसे ही लोगों को पता कि मंदिर में भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं। वैसे ही फैंस का हुजूम भी उमड़ पड़ा। मंदिर के पुजारी विपुल चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, आकाश सिंह, अभिषेक देसाई, ऋषभ चौहान, चिंतन गाजा, उमंग टांडेल, विशाल जायसवाल और भानु पनिया महाकाल बाबा के मंदिर दर्शन करने पहुंचे।

नंदी के कान में मांगी मनोकामना

सभी प्लेयर्स ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने लिए प्रार्थना की। अक्षर पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा तो हमें प्रत्येक वर्ष बुलाते रहते हैं, इसलिए हम यहां आते हैं। बाबा सब जानते हैं कि हमें क्या देना है और क्या नहीं देना है? वहीं, रवि विश्नोई ने कहा कि वे दूसरी बार यहां पर भस्म आरती देखने आए हैं। बाबा महाकाल का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे बस यही प्रार्थना है। बता दें कि विराट कोहली भी यहां पर दर्शन करने आए थे। इसके अलावा बॉलीवुड और विदेशी प्लेयर्स भी यहां पर दर्शन करने पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से दी करारी शिकस्त

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :
Abhishek DesaiAkash SinghAxar Patelbaba mahakalBhanu PaniaBhasma AartiChintan GajaIndian Cricket TeamIPL 2024IPL PlayerIPL Players In UjjainMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPlayers prayed to NandiPriest Vipul Chaturvediravi bishnoiReligious NewsRishabh ChauhanSports newsTrending Newsujjain NewsUmang TandelViral NewsVirat KohliVishal Jaiswalअक्षर पटेलअभिषेक देसाईआईपीएल 2024आकाश सिंहउज्जैन न्यूजउमंग टांडेलऋषभ चौहानएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़चिंतन गाजापुजारी विपुल चतुर्वेदीभानु पनियामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमहाकाल उज्जाैनमहाकाल बाबारवि विश्नोईविराट कोहलीविशाल जायसवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article