IT Action News: मेंडोरी के जंगल से इनकम टैक्स के हाथ लगा खजाना, कारोबारी बनकर IAS और नेताओं की ब्लैक मनी को करता था व्हाइट
IT Action News: भोपाल। जिले में आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाई में बड़ा खजाना हाथ लगा। मेंडोरी के जंगल में एक गाड़ी से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नगद मिले। करीब 30 गाड़ियों से पहुंची पुलिस की टीम ने वाहन को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी कि यह सोना किसका है?
करोड़ों का धन लगा हाथ
बता दें कि कार इनोवा क्रिस्टा में जो सोना और कैश मिला वह ग्वालियर की है। यह कार चंदन गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। चंदन का नाम पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। गौरतलब है कि शर्मा के ऑफिस और घर पर लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई हुई थी। इसमें पुलिस को करोड़ों की सम्पत्ति की जानकारी मिली थी। सौरभ शर्मा कई अधिकारियों और नेताओं के करीबी बताए जाते हैं। आयकर अफसरों ने तीन दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर सहित 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
कार पर पुलिस का निशान और हूटर
जानकारी के मुताबिक कार के ऊपर हूटर लगा था और नंबर प्लेट के पास पुलिस का निशान बना हुआ था। इससे यह आशंका जताई जा रही कि इस गाड़ी को कोई रोके नहीं और आरोपी आसानी से गाड़ी को निकाल सकें। साथ ही यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि अगर पुलिस यहां पर समय पर नहीं पहुंचती तो गाड़ी दूसरी जगह पर चली जा सकती थी।
यह भी पढ़ें: