मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IT Action News: मेंडोरी के जंगल से इनकम टैक्स के हाथ लगा खजाना, कारोबारी बनकर IAS और नेताओं की ब्लैक मनी को करता था व्हाइट

IT Action News: आयकर विभाग और लोकायुक्त को मेंडोरी के जंगल में एक गाड़ी से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नगद मिले।
06:20 PM Dec 20, 2024 IST | Saraswati Chandra

IT Action News: भोपाल। जिले में आयकर विभाग और लोकायुक्त की कार्रवाई में बड़ा खजाना हाथ लगा। मेंडोरी के जंगल में एक गाड़ी से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नगद मिले। करीब 30 गाड़ियों से पहुंची पुलिस की टीम ने वाहन को अपने कब्जे में लिया। फिलहाल, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी कि यह सोना किसका है?

करोड़ों का धन लगा हाथ

बता दें कि कार इनोवा क्रिस्टा में जो सोना और कैश मिला वह ग्वालियर की है। यह कार चंदन गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। चंदन का नाम पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। गौरतलब है कि शर्मा के ऑफिस और घर पर लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई हुई थी। इसमें पुलिस को करोड़ों की सम्पत्ति की जानकारी मिली थी। सौरभ शर्मा कई अधिकारियों और नेताओं के करीबी बताए जाते हैं। आयकर अफसरों ने तीन दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर सहित 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

कार पर पुलिस का निशान और हूटर

जानकारी के मुताबिक कार के ऊपर हूटर लगा था और नंबर प्लेट के पास पुलिस का निशान बना हुआ था। इससे यह आशंका जताई जा रही कि इस गाड़ी को कोई रोके नहीं और आरोपी आसानी से गाड़ी को निकाल सकें। साथ ही यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि अगर पुलिस यहां पर समय पर नहीं पहुंचती तो गाड़ी दूसरी जगह पर चली जा सकती थी।

यह भी पढ़ें:

Guna Crime News: महिला के साथ बर्बरता: ससुराल वालों ने निजी अंगों में डाली मिर्च, महिला की हालत गंभीर

Gwalior Crime News: ताले में बंद कर घी रखता था पति, बेटी के लिए घी मांगने पर पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Tags :
bhopal income tax raidBhopal NewsCrime Newscrores of rupees and gold seizedIncome TaxIT Action NewsLokayukta actionlokayukta PoliceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMendori forestmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRTO Ex-Constable's HouseTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article