Itarsi Local News: खाद लेने आए किसानों को पुलिसकर्मियों ने पाइप से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Itarsi Local News: नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में पुलिसकर्मियों द्वारा किसानों को प्लास्टिक के पाइप से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान खाद लेने के लिए इटारसी में खाद केन्द्र खेड़ा पर पहुंचे थे। मौके पर मौजूद...
itarsi local news  खाद लेने आए किसानों को पुलिसकर्मियों ने पाइप से पीटा  वीडियो हुआ वायरल

Itarsi Local News: नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में पुलिसकर्मियों द्वारा किसानों को प्लास्टिक के पाइप से पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान खाद लेने के लिए इटारसी में खाद केन्द्र खेड़ा पर पहुंचे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।

खाद पहले लेने के लिए किसानों में हुआ झगड़ा

अब तक मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम के इटारसी में खाद केंद्र खेड़ा पर सैकड़ों किसान गुरुवार को खाद लेने के लिए पहुंचे थे। पहले खाद लेने के चक्कर मे किसानों का आपस मे जमकर झगड़ा हुआ। किसानों ने आपस में एक-दूसरे के साथ हाथापाई भी की। घटना की जानकारी लगते ही इटारसी थाने से पुलिस के तीन जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां लड़ाई कर रहे किसानों को समझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया।

झगड़ा रोकने के लिए पुलिस ने प्लास्टिक के पाइप से पीटा

जब उनके समझाने पर भी किसान नहीं माने तो पुलिस आरक्षकों ने प्लास्टिक के पाइप से किसानों को मारकर उन्हें अलग कराया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अभी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाइन में खड़े किसानों पर किस तरह पुलिस के जवान प्लास्टिक के पाइप से मारपीट कर रहा है।

मीडिया ने पूछा तो टीआई ने दिया यह जवाब

इस घटना के सबंध में इटारसी थाना के टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि खाद केंद्र पर किसानों के बीच झगड़े की सूचना (Itarsi Local News) मिली थी। थाने से पुलिस के तीन जवानों को मौके पर भेजा गया था। वहां जाने पर पता लगा कि खाद को लेकर किसान आपस मे झगड़ रहे थे। किसान पहले खाद लेने के चक्कर मे लाइन से हटकर दूसरी लाइन बना रहे थे। पुलिस के जवानों ने उनको दूसरी लाइन बनाने से रोका था।

यह भी पढ़ें:

MP Congress News: कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय विशाल उपवास कार्यक्रम 19 अक्टूबर को, राजधानी में जुटेंगे दिग्गज नेता

Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

MP Drug Racket: विधायक आरिफ मसूद का बड़ा आरोप, पुलिस के संरक्षण में बिकता है हर प्रकार का ड्रग्स

Tags :

.