Jabalpur Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को बस ने मारी टक्कर, 6 की मौत, 2 घायल
Jabalpur Accident: जबलपुर। जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं से भरे एक वाहन और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान हो गई है। दुर्घटना में दो लोगों के भी घायल होने की खबर है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय घटनास्थल के लिये रवाना हो गए तथा बचाव कार्य आरंभ किए गए।
अचानक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई थी तूफान
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खितौला थाना क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे डायल 100 के जरिये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को एक्सीडेंट की सूचना मिली कि पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर थाना खितौला अंतर्गत गाड़ी नंबर केए-49-एम-5054 तूफान गाडी जो की प्रयागराज से जबलपुर की तरफ आ रही थी। तूफान गाड़ी अल सुबह करीब साढ़े 4 बजे अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुँच गई, जहाँ उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी तरफ जा रही बस से हो गयी।
6 लोगों की मौके पर ही हो गई मृत्यु
अचानक हुई तूफान गाड़ी और बस की जोरदार भिडंत (Jabalpur Accident) में मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक कर्नाटक के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान (1) वीरुपक्शी गुमती, (2) बासविराज कुरती, (3) बालचंद्रा, (4) राजू, (5) सुनील तथा (6) वीरना के रूप में की गई है। एक्सीडेंट में दो लोगों को गंभीर चोट आने पर पहले सिहोरा के सरकारी सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। घायलों की पहचान सदाशिव कुमार और मुस्तफा के रूप में हुई है। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें 108 एम्बुलेंस से जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल हास्पिटल रेफर किया गया है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाली बस को लेकर चालक फरार हो गया है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
सड़क दुर्घटना की सूचना पर तुरंत ही मौके पर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे कर्नाटक के 6 श्रद्धालुओं की सिहोरा के पास खितौला थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना (Jabalpur Accident) में मृत्यु की सूचना पर तत्काल ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा। कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल व्यक्ति से मिले और घटना के बारे जानकारी ली। घायलों में एक व्यक्ति गंभीर है,जिसे तुरंत ही इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया।
इस दौरान एडिशनल एसपी आनंद कलादगी, एडीशन एसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीएम रूपेश सिंघई, तहसीलदार शशांक दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि शासन के प्रावधान अनुसार सड़क दुर्घटना निधि अंतर्गत मृतकों के परिजनों को सहायता दी जाएगी और डेड बॉडी को गरिमा और सम्मान के साथ कर्नाटक उनके निवास भेजा जाएगा।
11 फरवरी को ट्रैवलर-ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की हुई थी मौत
जबलपुर में महाकुंभ के श्रद्धालुओं के हादसे की ये दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 11 फरवरी को प्रयागराज से लौट रहे हैदराबाद के 9 यात्रियों की ट्रैवलर को एक ट्रक की भीषण भिडंत हुई थी। हादसा नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर मोहला बरगी गांव के पास पुल पर हुआ था, जिसमें मौके पर ही 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 2 गंभीर घायल हो गए थे, जिनका जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल हास्पिटल में इलाज किया गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच ट्रैवलर गाड़ी बुरी तरह फंसने से श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और वाहन बुरी तरह पिचक गया था। हादसे के दौरान एक और तेज रफ्तार कार ट्रैवलर और ट्रक से आकर टकरा गई थी, लेकिन गनीमत रही कि कार का एयरबैग खुल जाने से कार सवार सभी लोग सकुशल बच गये थे।
(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Datia Crime News: शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, कब्रिस्तान में दफनाया