Jabalpur Accident News: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, 2 युवकों ने तैरकर बचाई जान, अभी भी 2 लापता
Jabalpur Accident News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के कुम्ही खुर्द गांव के पास मझगवां बरगी नहर में एक तेज रफ्तार कार जा गिरी। कार में सवार 4 लोगों में से 2 युवक तैरकर बाहर निकल गए। 2 युवकों की तलाश जारी है। एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। घटना मंगलवार ( 6 अगस्त) देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।
जबलपुर में तेज रफ्तार का कहर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के मझगवां कुम्ही खुर्द गांव में एक तेज रफ्तार कार (Jabalpur Accident News) अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के वक्त कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कार चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और वह सीधे नहर में जा घुसी। कार में 4 युवक सवार थे, जिनमें से 2 युवक तैरकर बाहर निकल आए। लेकिन, कार में फंसे होने की वजह से 2 युवक बाहर नहीं आ पाए। अभी तक दोनों युवक लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही मझगवां थाना पुलिस और SDERF की टीम लापता युवकों के रेस्क्यू में जुटी है।
#Jabalpur: जबलपुर के कुम्ही खुर्द गांव के पास मझगवां बरगी नहर में एक तेज रफ्तार कार जा गिरी। कार में सवार 4 लोगों में से 2 युवक तैरकर बाहर निकल गए। 2 युवकों की तलाश जारी है। एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।@MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/I5ibsFubBM
— MP First (@MPfirstofficial) August 7, 2024
देखते ही देखते नहर में समा गई कार
वहीं, मझगवां थाना पुलिस के अनुसार, "जबलपुर कंचनपुर निवासी शुभम विश्वकर्मा, बाबा टोला निवासी अनु अंसारी अपने दोस्त रद्दी चौकी निवासी शकील शाह और कंचनपुर निवासी अंकित यादव के साथ कार से सिमली गांव की ओर जा रहे थे। कार शुभम विश्वकर्मा चला रहा था। रात करीब 1 बजे मझगवां थाना क्षेत्र के कुम्ही खुर्द गांव के पास कार अनियंत्रित (Car Fell Into Canal) होकर बरगी नहर में गिर गई। घटना के वक्त कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। ऐसे में कार चालक शुभम विश्वकर्मा कार से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते कार नहर में समा गई।"
अभी भी 2 युवक लापता
हालांकि, हादसे के बाद शुभम और अनु अंसारी तैरकर बाहर निकल आए। लेकिन, अंकित यादव और शकील शाह कार में फंसे रह गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की एक टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बरगी बांध के गेट खुले होने के चलते नहर में पानी का बहाव तेज होने की वजह से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी हुई। सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद कार बाहर निकाला गया। फिलहाल दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें: Rajgarh Train Accident: जिस ट्रेन से सफर कर रहा था शख्स, एक छोटी सी गलती के चलते ऊपर से गुजर गए 14 डिब्बे
ये भी पढ़ें: Indore Suicide News: टीचर की ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्र ने की खुदकुशी, 'गुरु' पर गंभीर आरोप