Jabalpur Accident News: तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी को मारी टक्कर, नानी की मौत और नातिन घायल

Jabalpur Accident News: जबलपुर। भोपाल नेशनल हाइवे के भेड़ाघाट के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक्टिवा सवार नातिन और नानी को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में नानी उछलकर हाइवा के पहिए के नीचे आ गई। तेज रफ्तार हाईवा...
jabalpur accident news  तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी को मारी टक्कर  नानी की मौत और नातिन घायल

Jabalpur Accident News: जबलपुर। भोपाल नेशनल हाइवे के भेड़ाघाट के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक्टिवा सवार नातिन और नानी को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में नानी उछलकर हाइवा के पहिए के नीचे आ गई। तेज रफ्तार हाईवा महिला को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, नातिन हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वाहन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सड़क हादसे में मौत

भेड़ाघाट थाना पुलिस ने बताया कि सहजपुर बड़खेरा निवासी 22 वर्षीय खुशबू पटेल अपनी नानी 57 वर्षीय उमा बाई पटेल को एक्टिवा में बैठाकर सिद्धबाबा आश्रम भेड़ाघाट ले जा रही थी। वह अभी भोपाल जबलपुर नेशनल हाईवे पर भेड़ाघाट के पास पहुंची ही थी कि मिट्टी से भरे तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हाईवा की टक्कर लगते ही खुशी और नानी गिर गई। हाईवा का पिछला पहिया नानी को कुचलते हुये निकला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर स्थानीय लोगों और राहगीरों का मजमा लग गया, तभी मौका पाकर हाईवा चालक फरार हो गया।

ड्राइवर हुआ फरार

घटना की सूचना तत्काल भेड़ाघाट थाना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक क्लियर कराया और घायल खुशी को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल हाॅस्पिटल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद से हाईवा ड्राईवर मौके से फरार है, जिसकी की तालाश की जा रही है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Guna Suicide News: मां-पत्नी के झगड़े से दुखी युवक ने की आत्महत्या, वीडियो बना की यह अपील0

Guna Kidnapping Case: हाईवे पर दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, 65 किमी. तक किया था दुल्हन का पीछा

Tags :

.