मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Accident News: पिकअप वाहन में सवार होकर शादी पक्की करने के लिए जा रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 27 घायल

Jabalpur Accident News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आए दिन भीषण सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। एक बार फिर से जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Jabalpur) में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कोई...
12:51 PM Feb 27, 2025 IST | Amit Jha

Jabalpur Accident News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आए दिन भीषण सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। एक बार फिर से जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Jabalpur) में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कोई लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घाटलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। सभी शादी तय करने जा रहे थे।

जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर के बरेला ब्रिज के पास पिकअप वाहन खाई में गिरने से एक महिला सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि, बच्चों सहित 27 घायल हो गए। पिकअप वाहन में सवार सभी लोग एक वैवाहिक रिश्ता पक्का करने की रस्म पूरी करने के लिए घर से निकले थे। गाड़ी बरेला ब्रिज के पास पहुंची ही थी कि स्टेयरिंग फेल होने के चलते गाड़ी सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी।

कैसे हुआ हादसा?

वहीं, बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा के सड़क दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "तिलवारा थाना क्षेत्र के ऐंठाखेड़ा गांव के रहने वाले मरावी परिवार के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर शादी पक्की करने बरेला के पास चिरई गांव जा रहे थे। पिकअप वाहन (Jabalpur Accident News) में महिलाएं, बच्चे सहित 30 से अधिक लोग सवार थे। ड्राइवर का कहना है कि मोड़ में अचानक गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो गई जिसके चलते गाड़ी खाई में गिर गई।"

सड़क हादसे में मृतकों की हुई शिनाख्त

सड़क हादसे में घायलों सभी लोगों को तत्काल निजी एवं 108 एम्बुलेंस की मदद से नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हाॅस्पिटल (Netaji Subhash Chandra Bose Medical Hospital) इलाज के लिए भेजा गया। जहां इलाज के दौरान एक महिला सहित 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में रामेश्वरम मरावी, मेर सिंह कुलस्ते और धमकती बाई की मौत हो गई है, जबकि अन्य महिलाएं और बच्चों सहित 27 लोग घायल हुए हैं।

(जबलपुर से डाॅ.सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Shivpuri Rape Case: शिवपुरी में 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार, ग्वालियर के अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही बच्ची

ये भी पढ़ें:  Indore Loot News: फ्री मसाज के बहाने महिला को बेहोश कर लूटा, दो गिरफ्तार

Tags :
Jabalpur Accident NewsJabalpur Policejabalpur police newsJabalpur road accidentJabalpur Road Accident NewsNetaji Subhash Chandra Bose Medical Hospitalroad accident in Jabalpurजबलपुर में एक्सीडेंटजबलपुर में सड़क हादसानेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article