मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur fee Increase News: निजी स्कूलों पर चला प्रशासन का डंडा, गैर कानूनी ढंग से फीस वसूलने पर 51 पर FIR और 20 लोग गिरफ्तार

Jabalpur fee Increase News: जबलपुर। जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर जिला प्रशासन ने गैर कानूनी ढंग से फीस वसूलने के आरोप में 80 लोगों को आरोपी बनाया और 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इन स्कूलों ने फीस...
07:07 PM May 27, 2024 IST | Pushpendra

Jabalpur fee Increase News: जबलपुर। जबलपुर में 11 निजी स्कूलों पर जिला प्रशासन ने गैर कानूनी ढंग से फीस वसूलने के आरोप में 80 लोगों को आरोपी बनाया और 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इन स्कूलों ने फीस के तौर पर 80 करोड़ रुपए अतिरिक्त वसूले थे। मामले में अभी तक 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया और बाकी लोग अभी भी फरार हैं। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के मुताबिक, सभी के फरार लोगों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए। जिला प्रशासन ने शहर के बाकी निजी स्कूलों को भी निर्देश दिए हैं कि गैर कानूनी तरीके से बढ़ाई फीस को वापस करें, नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जबलपुर के 75 स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू

जबलपुर में कलेक्टर दीपक कुमार ने निजी स्कूलों के खिलाफ कुछ दिनों पहले एक मुहिम चलाई थी। इसमें निजी स्कूलों के खिलाफ आम लोगों से शिकायत बुलाईं।  इसमें प्रशासन को लगभग 250 शिकायतें मिली थी, जिसमें लोगों ने स्कूलों के खिलाफ फीस, किताबें और ड्रेस के मामले को उठाया गया। फिर इस मामले में जबलपुर के 75 स्कूलों के खिलाफ जांच (Jabalpur fee Increase News) शुरू हुई थी।

मनमाने तरीके से ले रहे थे फीस

जिन अभिभावकों के बच्चे इन स्कूलों में पढ़ते थे, उन्होंने स्कूलों पर नियमों के विरुद्ध फीस बढ़ाने का आरोप लगाया था। मध्यप्रदेश में साल 2017 में निजी स्कूलों के संचालन के लिए एक अधिनियम पारित किया गया था। इसके तहत कोई भी स्कूल 10 फीसदी से ज्यादा फीस नहीं बढ़ा सकता, जब तक स्कूल में कोई सुविधा ना बढ़ाई गई हो। वहीं, दूसरी ओर फीस बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की परमिशन की भी जरूरत होती है। जांच में यह भी पाया गया कि इन स्कूलों ने बिना नियमों के फीस (Jabalpur fee Increase News) बढ़ाई थी। जिला प्रशासन ने क्राइम ब्रांच की सहायता से जबलपुर के 11 स्कूलों पर धोखाधड़ी की धारा 420 और ISBN नंबर के कानून का उल्लंघन के आरोप में धारा 471, 472 के तहत मामला दर्ज किया गया।

  1. क्राइस्ट चर्च स्कूल सालीवाड़ा
  2.  क्राइस्ट चर्च स्कूल घमापुर
  3. स्टेम फील्ड इंटरनेशनल स्कूल
  4. क्राइस्ट चर्च बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल
  5. चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर
  6. सेंट अलॉयसिस स्कूल पॉली पाथर
  7. सेंट अलॉयसिस स्कूल सदर
  8. ज्ञान गंगा स्कूल
  9. लिटिल वर्ल्ड स्कूल
  10. क्राइस्ट चर्च बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल
  11. क्राइस्ट चर्च जबलपुर डाइमेशन स्कूल
फीस वृद्धि कर करोड़ों का घोटाला

कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के अनुसार, इन स्कूलों में 21000 स्टूडेंट्स से 81 करोड़ 30 लाख रुपए की फीस गैर कानूनी तरीके से वसूली गई है। इसके अलावा स्टूडेंट्स पर किताबों को खरीदने का दबाव बनाकर 4.30 करोड़ रुपए वसूले। इतना ही नहीं निजी स्कूलों ने पुस्तक विक्रेताओं और प्रकाशकों के साथ मिलकर अभिभावकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। (Jabalpur fee Increase News)

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने  बताया कि इस मामले में 20 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया और 31 लोगों की तलाश जारी है। जबलपुर में 1000 से अधिक स्कूल हैं और अभी सिर्फ 11 पर ही कार्रवाई की गई है। अगर बाकी स्कूल बढ़ी हुई फीस वापस कर देते हैं तो उनके खिलाफ जांच नहीं की जाएगी। (Jabalpur fee Increase News)

यह भी पढ़ें: Pench Tiger Reserve: एमपी के पेंच टाइगर रिजर्व ने रुडयार्ड किपलिंग की द जंगल बुक को किया था प्रेरित, जानें घूमने का सही समय

Tags :
Action Against Private SchoolBreaking NewsCollector Deepak Kumaree Increase NewsJabalpur District administrationJabalpur fee Increase NewsJabalpur newsLatest Madhya Pradesh NewsLatest NewsMP News in HindiPrivate School Fee Increase CaseSP Aditya Pratap Singh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article