Jabalpur Airport: वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा जबलपुर एयरपोर्ट, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

Jabalpur Airport: जबलपुर। जबलपुर एयरपोर्ट और प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर अब वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद मंच से इसकी घोषणा की। बता दें कि रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित...
jabalpur airport  वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा जबलपुर एयरपोर्ट  सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

Jabalpur Airport: जबलपुर। जबलपुर एयरपोर्ट और प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर अब वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद मंच से इसकी घोषणा की। बता दें कि रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम जबलपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की मांग पर यह एलान किया।

 जनकल्याण के कार्यों का किया जिक्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर के एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती विमानतल और यहां लगभग 7 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का नामकरण करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही केंद्र के पास यह प्रस्ताव बनाकर भेजेगी। इसके अलावा सीएम ने इस मौके पर मंच से प्रदेश के विकास सहित आदिवासियों के उत्थान पर जनकल्याण के कार्यों का भी जिक्र किया। (Jabalpur Airport)

एक हिस्से का पहले ही हो चुका है लोकार्पण

सीएम मोहन यादव ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 5 लाख रुपये का सम्मान रानी दुर्गावती के नाम पर देने की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। जबलपुर में बने प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर के एक हिस्से का पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया था। महानंदा से LIC तक करीब सवा किलोमीटर का यह फ्लाईओवर जनता के लिए शुरू किया जा चुका है। (Jabalpur Airport)

वहीं मदन महल से दमोहनाका तक करीब 6 किलोमीटर का फ्लाईओवर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके साथ ही 5 अक्टूबर को रानी दुर्गावती क 500 वी जयंती वर्ष के पूरे होने पर संस्कृति मंत्रालय के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान

Tags :

.