Jabalpur Bargi Dam: लगातार बढ़ रहा बरगी बांध का जलस्तर, खोले जा सकते हैं गेट, अलर्ट जारी
Jabalpur Bargi Dam water level जबलपुर: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। जबलपुर और जबलपुर के आसपास के जिलों में भी पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने के चलते बंरगी बांध का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए जल्द से जल्द बरगी बांध के गेट खोले जा सकते हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बरगी बांध का जलस्तर बढ़ा
बरगी बांध में जलस्तर पबढ़ने पर रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के मुख्य अभियंता एस.बी. सिंह ने कहा, "बरगी बांध के 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर जलग्रहण क्षेत्र में पिछले 4 दिनों में 156 MM बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश की वजह से बरंगी बांध का जलस्तर गुरुवार ( 25 जुलाई) शाम तक 416.40 मीटर हो गया। पिछले दिनों बरगी बांध में 465 मिलियन घन मीटर पानी आया है। अभी भी प्रति सेकेंड 1 हजार 432 घन मीटर यानी 50 हजार 571 घन फीट पानी बरगी बांध में आ रहा है।"
28 जुलाई को जलस्तर 418 मीटर पहुंचने की संभावना
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना (Jabalpur Bargi Dam water level) के मुख्य अभियंता के अनुसार अगर इसी रफ्तार से बांध में बारिश का पानी आता रहा तो 28 जुलाई को इसका जलस्तर 418 मीटर के ऊपर पहुंच सकता है। हालांकि बांध के ऑपरेशनल मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक इसे 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है। बांध में बारिश के पानी की रफ्तार को देखते हुए बांध का जलस्तर 418 मीटर पर पहुंचने पर इसके गेट खोलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से खास अपील
बरगी बांध के कितने गेट खोले जाने हैं अभी इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। मुख्य अभियंता के मुताबिक, कितने गेट खोले जाएंगे और बांध से कितना पैनी छोड़ा जाएगा इसकी जानकारी परियोजना प्रशासन के द्वारा जल्द ही दे दी जाएगी। अगर बरगी बांध के गेट खोले जाते हैं तो निचले क्षेत्रों में नर्मदा घाटों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। ऐसे में निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों से नर्मदा के तटीय एवं जलभराव वाले क्षेत्रों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।
ये भी पढ़ें: Chhindwara News: अब छिंदवाड़ा के होंगे तीन टुकड़े, पांढुर्ना के बाद जुन्नारदेव भी बन सकता है नया जिला
ये भी पढ़ें: Gwalior News: ऊर्जा मंत्री के गृह जिले में बिजली व्यवस्था चौपट, लोग बिजरी चोरी करने को मजबूर