Jabalpur Blackmail Case: कॉलेज छात्राओं को अश्लील वीडियो भेज ब्लैकमेल करने के मामले में सियासत शुरू, ABVP-NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन

Jabalpur Blackmail Case: जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर के शासकीय मानकुंवर बाई गर्ल्स कॉलेज की करीब 70 छात्राओं के मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो मैसेज भेजकर ब्लैकमेलिंग करने की घटना (Jabalpur Blackmail Case) पर अब सियासत शुरू हो गयी है।...
jabalpur blackmail case  कॉलेज छात्राओं को अश्लील वीडियो भेज ब्लैकमेल करने के मामले में सियासत शुरू  abvp nsui ने किया विरोध प्रदर्शन

Jabalpur Blackmail Case: जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर के शासकीय मानकुंवर बाई गर्ल्स कॉलेज की करीब 70 छात्राओं के मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो मैसेज भेजकर ब्लैकमेलिंग करने की घटना (Jabalpur Blackmail Case) पर अब सियासत शुरू हो गयी है। सायबर ठग के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया।

ABVP कार्यकर्ताओं ने विरोध जता एसपी कार्यालय घेरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विरोध में एसपी कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने पुलिस से सायबर ठगी एवं ब्लैकमेलिंग के आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी नेताओं ने पीड़ित छात्राओं के हवाले से पुलिस को बताया कि बीते एक सप्ताह से कई छात्राओं के मोबाइल पर मैसेज आ रहे थे। फिर अचानक ही व्हाट्सएप नंबर पर पोर्न और न्यूड वीडियो की लिंक आने लगी।

Jabalpur Blackmail Case

AI के जरिए बनाए गए थे अश्लील फोटो, वीडियो

उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित छात्राओं के मोबाईल को सायबर ठग ने हैक किया। इसी प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के जरिये फोटो, वीडियो मॉर्फिंग कर छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाए। एआई से तैयार किए गए इन वीडियोज को छात्राओं के मोबाईल पर भेजा। इस दौरान एक युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर छात्राओं के मोबाइल पर कॉल करने के बाद उनसे रुपए की डिमांड करते हुये धमकाया। उसने कहा कि अगर उसके बताए नम्बर पर रूपए ट्रांजेक्शन नहीं किये तो वह वीडियो और फोटो उनके परिजनों को भेजने के साथ-साथ सोशल मीडिया में वायरल कर देगा। डरी सहमी छात्राओं ने ब्लैकमेलर (Jabalpur Blackmail Case) को हजारों रूपये ट्रांसफर कर दिये।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गर्ल्स कालेज की छात्राओं के साथ हुई घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने आशंका जताई कि छात्राओं के साथ पता नहीं, ये करतूत कब से हो रही थी और छात्राएं बदनामी के डर से चुपचाप ये सब सहती रही। जब सामूहिक रूप से छात्राओं के साथ घटी घटना सामने आई, तब छात्राओं ने हिम्मत दिखाकर कार्रवाई की मांग उठाई है।

NSUI ने भी देखादेखी किया विरोध

गर्ल्स कालेज की छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग के खिलाफ एबीवीपी ने विरोध किया तो उसकी देखा देखी एनएसयूआई ने भी विरोध जताया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी एकजुट होकर विरोध किया और एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन राजक ने कहा कि भाजपा सरकार में अब छात्राएं भी सुरक्षित नहीं हैं। सरकार की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Jabalpur Blackmail Case

एसपी ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया

शासकीय मानकुंवर बाई गर्ल्स कालेज की छात्राओं के साथ सायबर ठगी एवं ब्लैकमेलिंग की घटना को पुलिस ने भी गंभीरता से लिया है। इस मामले (Jabalpur Blackmail Case) में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र पदाधिकारियों के साथ-साथ पीड़ित छात्राओं को भी भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। अपराध करने के तरीके से ऐसा लगता है कि इसमें आरोपी एक से ज्यादा हो सकते हैं। लिहाजा पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही हैं और जल्द ही तमाम आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरकारी गर्ल्स कॉलेज में ब्लैकमेल कांड में मदन महल थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) और आईटी एक्ट की धारा 67 और 67 (A) के तहत FIR दर्ज की है।

यह भी पढ़ें:

करोड़ों की स्मगलिंग! मध्य प्रदेश की मंत्री प्रतिमा बागरी का रिश्तेदार ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Indore Subedar suicide: इंदौर में हरतालिका तीज के दिन महिला सूबेदार ने की खुदकुशी, 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Rajgarh Crime News: चोरी करने घुसे थे चोर, सोना-चांदी चुराने के बाद मैगी बनाकर खाई, बर्तन भी धोकर वापिस रखे

Tags :

.