Jabalpur Blackmail Case: प्राइवेट फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दे छात्रा को किया ब्लैकमेल
Jabalpur Blackmail Case: जबलपुर। जबलपुर का श्रीराम कॉलेज एक बार फिर गलत कारण के चलते खबरों में आ गया है। कॉलेज के अंदर निर्माणाधीन बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार का मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे कि अब कॉलेज के एक अन्य छात्र ने कॉलेज में ही पढ़ने वाली एक छात्रा को ब्लैकमेल कर उससे जिस्मानी संबंध बनाने की धमकी दी है। छात्र ने अपनी सहपाठी छात्रा से दोस्ती कर उसके कुछ निजी फोटो ले लिए थे। इन फोटोज को वह सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है और उसे ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है। पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बीएससी छात्रा को शारीरिक संबंध बनाने के लिए डरा-धमका रहा है सहपाठी छात्र
माढ़ोताल थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलेज में बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में पढ़ रही 19 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को शिकायत करते हुए कहा है कि उसके ही साथ पढ़ने वाला छात्र अरिहंत कुमार उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए डरा-धमका रहा है। अरिहंत दमोह का रहने वाला है। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि अरिहंत ने कुछ समय पहले उससे दोस्ती की, फिर प्रेम जाल में फांसकर उसने कई प्राइवेट फोटो-वीडियो बना लिए। इन प्राइवेट फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे एक माह तक साथ रहने और उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है।
प्राइवेट फोटो-वीडियो वायरल करने की दी धमकी
श्रीराम कॉलेज से बीएससी करने वाले आरोपी छात्र अरिहंत की प्रताड़ना का सिलसिला यहीं नहीं रूका। पीड़िता का आरोप है कि अरिहंत उसे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अश्लील मैसेज भेजने, धमकी भरे मैसेज करके शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित (Jabalpur Blackmail Case) कर रहा है। अरिहंत की धमकियों के कारण पीड़िता कई माह से कॉलेज भी पढ़ने नहीं जा पा रही है। पीड़िता ने अरिहंत से उसके प्राइवेट फोटो-वीडियो को डिलीट करने का आग्रह किया। परन्तु लड़के ने साफ इंकार करते हुए फोटो-वीडियोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की जिद पर अड़ा है।
पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने साक्ष्य भी दिए
मामले में माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार का कहना है कि छात्रा की ओर से सहपाठी छात्र अरिहंत के खिलाफ लिखित शिकायत मिली है। शिकायत पर कार्रवाई कर जांच की जा रही है। छात्रा ने कुछ अन्य साक्ष्य भी दिए हैं, जिनकी तस्दीक होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले पर जब श्रीराम कॉलेज प्रबंधन से मीडिया ने बात करनी चाही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें:
Indore Gangrape Case: युवती को बहला-फुसलाकर किया गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज की शिकायत