मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Breaking News: कटंगी के जंगल में 50 से ज्यादा गोवंश के कंकाल मिलने से मचा हंड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur Breaking News: जबलपुर न्यूज। मध्यप्रदेश में सिवनी,मुरैना के बाद कटंगी के जंगल में पहाड़ पर 50 से ज्यादा गोवंश के सिर, कंकाल और अन्य अवशेष मिले हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी तादाद में...
10:27 PM Jun 26, 2024 IST | Pushpendra

Jabalpur Breaking News: जबलपुर न्यूज। मध्यप्रदेश में सिवनी,मुरैना के बाद कटंगी के जंगल में पहाड़ पर 50 से ज्यादा गोवंश के सिर, कंकाल और अन्य अवशेष मिले हैं। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी तादाद में गोवंश के अवशेष मिलने पर घटनास्थल पर हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। मौके पर कटंगी पुलिस के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे।

एक चरवाहे ने देखे अवशेष

बता दें कि एक स्थानीय चरवाहा राजकुमार ने सबसे पहले पहाड़ पर गोवंश के अवशेष देखे। चरवाहा अपनी गायों को चराने के लिए पहाड़ पर ले गया था। राजकुमार ने घटना की जानकारी हिन्दूवादी संगठन से जुड़े कुछ पदाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही बजरंग दल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहाड़ पर पहुंचे और अवशेषों को इकट्ठा किया। (Jabalpur Breaking News)

कुछ गोवंश के सिर देखकर लग रहा था जैसे वो एक-दो दिन पुराने हों। इन अवशेषों को वेटरनरी कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजा गया। बजरंग दल विभाग के संयोजक सुमित सिंह ठाकुर का कहना है कि अभी तक 30 गोवंश के सिर को इकट्ठा किया गया है, जबकि कुछ को पीएम के लिए भेजा है। (Jabalpur Breaking News)

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह कटंगी ने पहाड़ में मिले अवशेषो को गोवंश मानने की बजाय जानवरों के अवशेष बता रहे हैं। जबकि, मौके पर पहुंचे एडीशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि तमाम अवशेषों को एकत्रित कर जांच कराई जा रही है। इस घटनाक्रम में कुछ संदेहियों के नाम सामने आए हैं जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है। (Jabalpur Breaking News)

यह भी पढ़ें : Monu Kalyan Murder: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

Tags :
Breaking Newscattlegovansh ke AvsheshJabalpur Breaking NewsJabalpur newsKatangiKatangi ForestKatangi kankal NewsKatangi NewsLatest NewsMP newsMP News in HindiSkeletonTop NewsTrending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article