कार बेचने और फिर चोरी करने का अनोखा मामला: शख्स ने ऑनलाइन साइट से बेची कार, चाबी से खोला लॉक और चुरा ली गाड़ी!

Jabalpur Car Fraud News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जिले में एक शख्स ने पहले ऑनलाइन साइट से अपने कार बेच दी। उसके बाद जीपीएस से ट्रैक (Jabalpur Car Fraud News) कर शख्स ने...
कार बेचने और फिर चोरी करने का अनोखा मामला  शख्स ने ऑनलाइन साइट से बेची कार  चाबी से खोला लॉक और चुरा ली गाड़ी

Jabalpur Car Fraud News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जिले में एक शख्स ने पहले ऑनलाइन साइट से अपने कार बेच दी। उसके बाद जीपीएस से ट्रैक (Jabalpur Car Fraud News) कर शख्स ने गाड़ी की ओरिजनल चाबी से लॉक खोल कर कार पर हाथ साफ कर लिया। पूरा मामला जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए अजीबो-गरीब धोखाधड़ी का पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।

जबलपुर में शातिर ठग ने लगाई लाखों की चपत

जबलपुर में एक शातिर युवक के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दूसरे शहर में कार बेचने और वापस उसे चुराने का अनोखा मामला सामने आया है। कार खरीदने वाले को लाखों रुपए की चपत लगाने के लिए युवक ने हर एक कदम पर इसके लिए शातिराना दिमाग लगाया और वह इसमें कामयाब भी हो गया। लेकिन, कहते हैं न कि बदमाश कितना भी शातिर क्यों न हो, कोई न कोई सुराग उसे सलाखों तक पहुंचा ही देता है। ऐसा ही कुछ इस शातिर शख्स के साथ भी हुआ। एक छोटी सी गलती के चलते शातिर शख्स भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, अब सलाखों के पीछे पहुंच गया।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेची कार

जबलपुर के घमापुर सिद्धबाबा बिहारी मोहल्ला निवासी अभिषेक यादव ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कार (GPS Car Track) नंबर- MP 20 CJ 4323 बेचने के लिए विज्ञापन डाला। कार का विज्ञापन देखकर नर्मदापुरम जिले के शोभापुर निवासी शकील खान ने कार का सौदा किया और शकील ने अभिषेक से साढ़े 3 लाख रुपए में कार खरीद ली। कार के लिए 3 लाख रुपए नकद और 50 हजार रुपए शकील खान ने ऑनलाइन ट्रांसफर किए, बाकी रकम आरटीओ से गाड़ी ट्रांसफर होने के बाद देना तय हुआ। अभिषेक ने शकील को 30 अक्टूबर को कार दे दी, जिसे लेकर वह नर्मदापुरम चला गया।

GPS से कार ट्रैक कर ओरिजनल चाबी से खोला लॉक

अभिषेक ने ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए नर्मदापुरम के शकील खान को कार बेचने (Jabalpur Crime News) के दौरान ही बड़ी साजिश की। अभिषेक ने कार में जीपीएस लगा रखा था। हैरानी का बात यह है कि शकील को बिना बताए जीपीएस से कार को ट्रैक करता रहा। जीपीएस को ट्रैक (Jabalpur Car Fraud News) कर अभिषेक यादव ने अपने दोस्त प्रियांशु सोनी उर्फ दीपांशु नाहर, राहुल यादव और टीटू यादव के साथ 5 नवंबर को नर्मदापुरम पहुंचकर ओरिजनल चाबी से कार का लॉक खोलकर उसे चोरी कर जबलपुर ले आया।

CCTV में कैद चोरी की वारदात से खुला राज

कार चोरी होने पर नर्मदापुरम निवासी शकील खान ने घर के बाहर से कार चोरी (Car Stolen in Jabalpur) होने की रिपोर्ट शोभापुर पुलिस चौकी ने दर्ज कराई। पुलिस ने घटना की जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, तो शकील और पुलिस फुटेज देखकर देखकर हैरान रह गए। कार कोई और नहीं बल्कि उसे बेचने वाला अभिषेक यादव ही चाबी से लॉक खोलकर अपने 3 दोस्तों के साथ चोरी करता नजर आया। पुलिस पूछताछ में अभिषेक ने खुलासा किया कि कार बेचते वक्त शकील को डुप्लीकेट चाबी दी थी, ओरिजनल चाबी कार चुराने के इरादे से पहले ही अपने पास रख ली थी।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

इसके अलावा अभिषेक ने कार में जीपीएस लगा दिया, इसकी जानकारी शकील (Car Online in Jabalpur) को भी नहीं दी। जब, शकील ने जब आरोपी की शिनाख्त की तो शोभापुर पुलिस चौकी की टीम ने जबलपुर घमापुर पहुंचकर अभिषेक को दबोच लिया। इसके साथ ही पुलिस की टीम चोरी की वारदात में साथ देने वाले आरोपी प्रियांशु सोनी उर्फ दीपांशु नाहर, राहुल यादव और टीटू यादव की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Raid On Sex Racket: खुद को पत्रकार बताकर किराए के मकान में चला रहा था देह व्यापार, दो पुरुष और एक महिला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Two Groups Dispute: बैतूल के लल्ली चौक पर दिनदहाड़े लहराईं तलवारें, दो पक्षों के विवाद का वीडियो हुआ वायरल

Tags :

.