पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में CBI की रेड, इंजीनियरिंग विभाग के स्टोर में खरीदी में गड़बड़ी मामले में अहम दस्तावेज जब्त
Jabalpur CBI raid जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में सीबीआई ने छापे की कार्रवाई की है। पश्चिम मध्य रेलवे के स्टोर और इंजीनियरिंग शाखा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने छापे (CBI raids West Central Railway headquarters) में कई अहम दस्तावेजों को जप्त किया है। सीबीआई के छापेे से देर रात तक रेल्वे दफ्तर में हड़कम्प मचा रहा।
पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय में CBI की बड़ी कार्रवाई
दरअसल सीबीआई की जांच टीम में दिल्ली के अधिकारी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार, जबलपुर सीबीआई के स्थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। सीबीआई की छापेमारी टीम सिविल वाहनों से पहुंचे और सीधे सेकेंड फ्लोर पर स्थित इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। जांच टीम ने स्टोर एवं इंजीनियरिंग विभाग की ओर से खरीदी गई सामग्रियों और टेंडर प्रक्रिया से जुड़े से तमाम जरूरी दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही संदेहास्पद दस्तावेजों को जब्त कर लिया।
बंद कमरे में घंटों पूछताछ
सीबीआई की जांच टीम ने पश्चिम मध्य रेलवे के भंडार शाखा के मुख्य सामग्री प्रबंधक (सीएमएम) अशोक कुमार और स्टेनो शैलेंद्र कुमार से घंटों खरीदी संबंधित दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की। ये पूछताछ बंद (CBI raid West Central Railway headquarters) कमरे में हुई। जांच के दौरान दफ्तर के दीगर कर्मचारियों अधिकारियों को सेक्शन में प्रवेश करने एवं बाहर निकलने से पूरी तरह रोक दिया गया। वहीं, संबंधितों से पृथक पृथक कमरों में पूछताछ कर बयानों को दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी का आमना सामना नहीं कराया गया।
रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को नहीं लगी भनक
हैरानी की बात यह है कि दिल्ली से सीबीआई की जांच टीम (Jabalpur CBI raid) आने की खबर रेलवे के स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं लगने दी। पूरी तरह गोपनीय अंदाज में जांच टीम ने पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय में छापेमारी की। रेलवे दफ्तर में हालाकि इस बात की चर्चा है कि सीबीआई की ये छापेमार कार्रवाई भंडार शाखा में क्रय प्रक्रिया में गडबड़ी के साथ साथ इटारसी जंक्शन में पदस्थ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा की गिरफ्तारी से जुड़ा है। क्योंकि हेल्थ इंस्पेक्टर को रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई के एक पेंट्री कॉन्ट्रेक्टर का बिल पास करने के एवज में 75 हजार रुपए लेते बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था।
(जबलपुर से डाॅ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू
ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham Program: बागेश्वर बाबा ने आयोजन का रात 3:30 बजे बाइक से किया निरीक्षण