मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur City News: ब्रेड फैक्ट्री में बड़ा हादसा, मजदूर के हुए दो टुकड़े

मध्य प्रदेश में जबलपुर के तिलहरी स्थित पापुलर ब्रेड फैक्ट्री में गंभीर लापरवाही के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक मौत से हड़कंप मच गया।
05:51 PM Jan 24, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur City News: जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर के तिलहरी स्थित पापुलर ब्रेड फैक्ट्री में गंभीर लापरवाही के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक मौत से हड़कंप मच गया। एक पुराने निर्माण की तुड़ाई के दौरान मजदूर आरसीसी लैंटर के मबले के साथ उंचाई से इस कदर नीचे गिरा कि मजदूर के शरीर के दो टुकड़े गये और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पापुलर ब्रेड फैक्ट्री के मालिक ऋषभ केशवानी या फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों ने घटना को छुपाने का प्रयास किया और कई घंटे बीत जाने के बाद भी गोराबाजार पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। हालांकि बाद में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

लेंटर तुड़ाई में मलबा सहित नीचे गिरा मजदूर, शरीर के हुए दो टुकड़े

जबलपुर के तिलहरी स्थित पापुलर ब्रेड फैक्ट्री में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। फैक्ट्री मालिक ऋषभ केशवानी द्वारा शुक्रवार को कैम्पस में फैक्ट्री का पुराना कंस्ट्रक्शन तुड़वाने के लिये मजदूर लगाये थे। सुबह से मजदूर आरसीसी लेंटर की तुड़ाई में लगे थे, तभी एक मजदूर मंडला निवासी भूरेलाल विश्वकर्मा लेंटर के मलबे के साथ नीचे गिरा और बीम या अन्य किसी चीज में फंसकर उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। हादसा इतना भयावह था कि मजदूर की मौके पर मौत हो गई। मजदूर भूरेलाल विश्वकर्मा का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। कमर से उपरी हिस्सा अलग और कमर से पैर तक हिस्सा पूरी तरह कटकर अलग हो गया। मजदूर की इस दर्दनाक मौत (Jabalpur City News) को देखकर अन्य मजदूर इतनी बुरी तरह घबराये कि उनमें से कुछ तत्काल काम छोड़कर वहां से चले गए।

पापुलर ब्रेड फैक्ट्री के मालिक ने घटना को छुपाने का प्रयास किया

तिलहरी स्थित पापुलर ब्रेड फैक्ट्री के अंदर पुराने कंस्ट्रक्शन की तुड़ाई के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक मौत की घटना को छुपाने का प्रयास किया गया। दरअसल जैसे ही हादसा हुआ और काम कर रहे दूसरे मजूदर काम छोड़कर फैक्ट्री से बाहर निकले तो उनके जरिये आस पास के लोगों को पता चला कि फैक्ट्री में मजदूर की मौत का गंभीर हादसा हुआ है। लोगों की भीड़ जमा हुई और फैक्ट्री के अंदर घटनास्थल देखने का प्रयास किया तो फैक्ट्री प्रबंधन ने लोगों को मौके से भगा दिया। इतना ही घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी गोराबाजार थाना पुलिस को किसी भी तरह की सूचना फैक्ट्री प्रबंधन ने नहीं दी। जब स्थानीय लोगों से सूचना मिली तो पुलिस ने फैक्ट्री में प्रवेश कर घटनास्थल (Jabalpur City News) देखने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरु कर घटना के वक्त वहां मौजूद मजदूरों और संचालकों से पूछताछ की है।

फैक्ट्री में मजदूरों की सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम

पुलिस के पहुंचते ही क्षेत्रीय लोग भी घटनास्थल जमा हो गए। जिसने भी मजदूर का दो टुकड़ों में पड़ा शरीर देखा उनकी रूह कांप गई। समूचे इलाके में मजदूर की दर्दनाक मौत की चर्चा रही। मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना देकर घटनास्थल पर बुला गया एवं मर्ग पंचनामा दर्ज कर शव को पीएम के लिये मेडीकल हॉस्पिटल भेज जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में पापुलर ब्रेड फैक्ट्री के मालिक ऋषभ केशवानी की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि पुराने कंस्ट्रक्शन की तुड़ाई के दौरान मजदूरों को किसी भी तरह के सुरक्षा संसाधन के इंतजाम नहीं किये गये थे। इसके साथ ही मजदूरों की सुरक्षा को नजरअंदाज करके काम कराने के बावजूद हादसे (Jabalpur City News) की सूचना भी तत्काल पुलिस को देना जरूरी नहीं समझा, उल्टा मामले को दबाने की कोशिश की गई। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जांच के बाद ही संबंधितों पर वैधानिक कार्रवाई की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shahdol Crime News: ट्रक को लगी कबाड़ी की नजर, दिन दहाड़े गायब हुए ट्रक को कटवा दिया, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

Indore Crime News: डॉक्टर को अंतरराष्ट्रीय कॉल से मिल रही धमकियां, गंदे मैसेज, मुंबई ब्लास्ट में होने की कही बात!

Shahdol City News: जमीनी विवाद के मामले में चले लाठी-डंडे, पुलिस के सामने एक-दूसरे को कूटा

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur factory accidentJabalpur newsjabalpur police newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspopular bread factorypopular bread factory accidentrishabh keshwaniएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article