मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur City News: जबलपुर कलेक्टर को ही दे दिया झांसा, पुलिस पूछताछ में सामने आई बड़ी खामी

जबलपुर में फर्जी अधिकारी बन कर सर्किट हाउस में ठहरने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
03:16 PM Jan 18, 2025 IST | Sunil Sharma

Jabalpur City News: जबलपुर। जबलपुर में फर्जी अधिकारी बन कर सर्किट हाउस में ठहरने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुद को भोपाल वल्लभ भवन मंत्रालय में मीडिया अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को वाट्सअप मैसेज कर जबलपुर में विभागीय काम से आने की बात कहते हुए सर्किट हाउस में ठहरने के लिये रूम बुक करवाने को कहा। लेकिन खुद को मीडिया अधिकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बताकर हूटर लगी और ब्लैक फिल्म चढ़ी काली लग्जरी गाड़ी में सायरन बजाते हुये घूमने के दौरान पुलिस चैकिंग में उसकी पोल खुल गई और उसके फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।

फर्जी मीडिया अधिकारी बनकर कलेक्टर से सर्किट हाउस में बुक कराया रूम

दरअसल आरोपी ने खुद को भोपाल बल्लभ भवन मंत्रालय में मीडिया अधिकारी सुधीर प्रसाद बताते हुये जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को वाट्सअप मैसेज किया और जबलपुर में सरकारी विभागीय काम से आने पर दो दिन के लिये सर्किट हाउस में रूम बुक करने के लिए कहा था। इस पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तुरंत प्रोटोकाल अधिकारी को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सर्किट हाउस-दो में उसके लिये रूम बुक करवाया गया। इसके बाद कलेक्टर ने भोपाल मंत्रालय (Jabalpur City News) में संबंधित व्यक्ति की जानकारी ली तो बताया गया कि सुधीर प्रसाद नाम का कोई भी मीडिया अधिकारी पदस्थ नहीं है। तत्काल प्रोटोकॉल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी सर्किट हाउस में ठहरे व्यक्ति की जांच पड़ताल करने के मकसद से उसके रूम में पहुंचे तो वह नहीं मिला।

सायरन बजाती काली एसयूवी गाड़ी में घूमते पकड़ा

इसी बीच पता चला कि सिविल लाइन क्षेत्र में एक काले रंग की एसयूवी गाड़ी हूटर बजाते हुए घूम रही है, जिस पर काली फिल्म चढ़ी हुई है। सिविल लाईन पुलिस ने संबंधित वाहन की लोकेशन ट्रैक पर चैकिंग की तो गाड़ी में वही व्यक्ति मिला जिसने कलेक्टर को फोन कर सर्किट हाउस में रूम बुक करवाया था। पुलिस पूछताछ में पता चला कि खुद को मीडिया अधिकारी बताने वाला भोपाल का रहने वाला सुधीर प्रसाद है। आरोपी फर्जी मीडिया अधिकारी (Jabalpur City News) बनकर सर्किट हाउस में ठहरा था, वह वास्तव में भारतीय खाद्य निगम से रिटायर्ड है। पूछताछ में सुधीर प्रसाद ने बताया कि वह 2001 से 2024 तक भोपाल में पदस्थ रहा है। जबलपुर में उसकी बहन रहती है और वह उनसे मिलने आया था। परिवार के साथ रुकने के लिए उसने सर्किट हाउस का कमरा बुक करवाया था।

पुलिस पूछताछ में सामने आई बड़ी खामी

पुलिस पूछताछ में सुधीर ने बताया कि भोपाल मंत्रालय का अधिकारी बताकर किसी भी कलेक्टर को फोन करो और काम बताओ तो वह हो जाता है। उसकी पड़ताल आम तौर पर कोई कलेक्टर या अधिकारी नहीं करता, लेकिन जबलपुर कलेक्टर ने क्रॉस चैक कर लिया। सिविल लाईन पुलिस ने सुधीर प्रसाद की गाड़ी क्रमांक एमपी 04 वाय-एफ 8973 पर अवैध हूटर का इस्तेमाल करने, फर्जी अधिकारी बनकर जालसाजी करने पर आरोपी को हिरासत में लेकर हूटर लगा वाहन जब्त कर लिया। हालाकि बाद में मामला दर्ज कर उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें:

Umang Singhar MP: कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने सरकारी अधिकारियों पर दिया विवादास्पद बयान

MP में सौरभ शर्मा मामले में सियासत! क्यां पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह अपनी ही बात में फंस गए, कांग्रेस बोली कब लेंगे संन्यास?

MP CM Helpline: ब्लैकमेल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई 40 शिकायतें, हुआ गिरफ्तार

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

Tags :
fake media officerJabalpur City NewsJabalpur Collector Deepak SaxenaJabalpur Fraud NewsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article