मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur City News: दो मासूम स्कूली छात्रों की तालाब में डूबने से मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान

Jabalpur City News: जबलपुर। जबलपुर के मझगवां जौली गांव में तालाब में नहाने के दौरान 2 मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। बच्चों की मौत के चलते परिजन गहरे...
06:22 PM Oct 07, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur City News: जबलपुर। जबलपुर के मझगवां जौली गांव में तालाब में नहाने के दौरान 2 मासूम बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। बच्चों की मौत के चलते परिजन गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि गर्मी से परेशान होकर 8 साल और 7 साल के दो मासूम दोस्तों ने गांव के ही तालाब में नहाने का प्लान बनाया और आम दिनों की तरह ही तालाब में नहाने के लिये उतर गए। नहाने के दौरान ही अचानक गहराई में पैर फिसलने और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों मासूम दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।

गर्मी के चलते तालाब में नहाने चले गए

मिली जानकारी के अनुसार मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम जौली में रहने वाले 8 साल के शिवा तोमर और 7 साल के शिवम गौड़ की आपस में गहरी दोस्ती थी। शिवा तोमर और शिवम गौड़ दोनों जौली गांव के सरकारी स्कूल में साथ में पढ़ने जाते थे। शिवा दूसरी कक्षा में पढ़ता था जबकि शिवम पहली कक्षा का छात्र था। रविवार को छुट्टी के दिन शाम को अपने अन्य दोस्तों के साथ दोनों गांव में ही खेल रहे थे। खेलने के दौरान बच्चों को गर्मी का अहसास हुआ तो घर में किसी को बिना कुछ बताये ही शिवा तोमर और शिवम गौड तालाब में नहाने के लिये चले गये, जबकि उनके बाकी दोस्त घर खेलने के बाद हर रोज की तरह घर लौट आए।

शाम तक घर नहीं लौटे तो शुरू हुई तलाश

लंबा समय बीतने और शाम होने के बाद भी शिवा और शिवम दोनों ही घर नहीं लौटे। इस पर परिवारजनों ने पहले तो आस पड़ौस और गांव में पतासाजी की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो परिजन ग्रामीणों के साथ दोनों मासूम बच्चों को तलाशने के लिये घर से निकल पड़े। तभी गांव के बाहरी हिस्से में बने तालाब के किनारे पर दोनों बच्चों के कपड़े और चप्पलें मिली। इस पर आशंका हुई कि बच्चे तालाब में नहाने के दौरान डूब गये हैं।

गोताखोरों को तालाब में तैरते मिले शव

गांव के कोटवार और सरपंच की मदद से परिजनों ने तत्काल मझगवां थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक पुलिस को सूचना (Jabalpur City News) मिलने के बाद मझगवां थाना प्रभारी धन्नु सिंह तुरंत गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। लेकिन रात गहराने के कारण पुलिस का सर्च ऑपरेशन पूरा नहीं हो पाया। सोमवार को पुलिस ने गोताखोरों के साथ एक फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया। दोपहर बाद पुलिस को दोनों मासूम बच्चों शिवा और शिवम के शव तालाब में मिले। दोनों का मर्ग पंचनामा जर्द कर शवों को पीएम के लिये भेज जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें:

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

MP Sahakari Bank: सहकारी बैंक के रिकॉर्ड रूम में भड़की आग, इसी बैंक में हुआ था 100 करोड़ का घोटाला

Tags :
Jabalpur City NewsJabalpur local newsJabalpur newsjabalpur news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article