Clean Air Survey 2024: संस्कारधानी की हवा है खास, जबलपुर बना देश का सबसे स्वच्छ वायु वाला दूसरा शहर

Jabalpur Cleanest Air जबलपुर: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर की आब-ओ-हवा में कुछ खास है। यही वजह है कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम सर्वेक्षण 2024 (National Clean Air Program Survey 2024) में जबलपुर शहर को फिर से मिला सबसे अधिक...
clean air survey 2024  संस्कारधानी की हवा है खास  जबलपुर बना देश का सबसे स्वच्छ वायु वाला दूसरा शहर

Jabalpur Cleanest Air जबलपुर: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर की आब-ओ-हवा में कुछ खास है। यही वजह है कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम सर्वेक्षण 2024 (National Clean Air Program Survey 2024) में जबलपुर शहर को फिर से मिला सबसे अधिक 100 फीसदी अंक मिला है। उस उपलब्धि के साथ ही जबलपुर शहर ने देश के 131 शहरों को पछाड़कर दूसरा सबसे स्वच्छ वायु सिटी का ताज हासिल किया है।

जबलपुर देश का सबसे स्वच्छ वायु वाला दूसरा शहर

जबलपुर शहर की वायु गुणवत्ता में बेहतर सुधार लाने नगर निगम जबलपुर द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू' एवं निगमायुक्त प्रीति यादव के मार्गदर्शन में व्यापक एवं सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जिस स्तर पर साफ-सफाई अभियान जारी है। यही वजह है कि राष्ट्रीय स्तर पर नगर निगम जबलपुर ने परचम फहराया और देश के 131 शहरों में दूसरे और प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर स्वच्छ वायु सिटी के ताज (Clean Air Survey 2024) को बरकरार रखा है।

शहर में बड़े स्तर पर साफ-सफाई अभियान

शहर को स्वच्छ वायु एवं वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए बड़े पैमाने पर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए शहर के सभी चौराहों, तिराहों, गलियों, मोहल्लों, स्कूलों और कॉलेजों में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ वायु गुणवत्ता में सुधार लाने संबंधी प्रेरणात्मक संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में सड़कों का निर्माण, उद्यानों का निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का बेहतर संचालन, पौधारोपण आदि कार्य  बड़े स्तर पर कराए जा रहे हैं।

Jabalpur Cleanest Air

13 लाख पौधे लगाए गए

इस संबंध में निगमायुक्त प्रीति यादव एवं स्वच्छ वायु परियोजना के नोडल अधिकारी संभव अयाची ने बताया, "नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एन.ए.सी.पी.) के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में नगर निगम जबलपुर ने इतिहास रच दिया है। शहर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के सीएम मोहन यादव द्वारा शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत लगभग 13 लाख पौधे लगाए गए हैं। इससे शहर में ग्रीन कवर बढ़ेगा और वायु गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा।"

सर्वेक्षण में 131 शहर शामिल

दरअसल, भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा स्वच्छ वायु सर्वेक्षण आयोजित किया गया।इसमें देश के लगभग 131 शहरों को शामिल किया गया। इसमें नगर निगम जबलपुर ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की केटेगरी में रिकॉर्ड अंक हासिल कर देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के नोडल अधिकारी संभव अयाची ने कहा, "पूरे मध्य प्रदेश के शहरों में जबलपुर शहर की सर्वाधिक 27  फीसदी से अधिक का सुधार आया है। जबलपुर शहर ने एयर क्लीन प्रोग्राम में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं।"

ये भी पढ़ें: किस्सा: पिता तो पिता होता है , बेटा कितना भी बड़ा हो जाए, पिता की नजर में हमेशा छोटा ही रहता है

ये भी पढ़ें: CM Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट की बैठक में वृंदावन गांव को मिली हरी झंडी, हर विकास खंड में योजना होगी लागू

Tags :

.