Jabalpur Latest News: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े नशे के 3 सौदागर, 18 हजार से ज्यादा नशीले इंजेक्शन जब्त
Jabalpur Latest News: जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी को कुछ लोग नशे की राजधानी बनाने में लगे हुए हैं। यहां पर नशे के तौर पर चरस, गांजा और अफीम जैसे नशीले पदार्थ नहीं बल्कि इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की टीम ने 18000 से ज्यादा नशीले इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने नशे के 3 सौदागरों को भी धर दबोचा, जो इतनी बड़ी खेप शहर के कई जगहों पर पहुंचाने वाले थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 कर्टूनों में रखे 18 हजार 360 नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। (Jabalpur Latest News)
नशे की मंडी बन रहा जबलपुर
जबलपुर की गोहलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि V-TRANS ट्रांसपोर्ट चंडाल भाटा गोदाम में नशीले ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन के कार्टून ट्रांसपोर्ट में आकर रखे हैं। इनके द्वारा माल बुलाया गया है एवं माल को लेने के लिए कुछ लोग आ रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोहलपुर की संयुक्त टीम ने मुखबिर (Jabalpur Latest News) के बताई जगह पर दबिश दी। V-TRANS ट्रांसपोर्ट चंडाल भाटा के गोदम से तीन लड़के अपने अपने हाथ में एक एक कार्टून उठाए बाहर निकल रहे थे। पुलिस ने इन्हें रोककर पूछताछ की। तीनों ने अपना-अपना नाम आकाश, महेंद्र सोनकर, और सौरभ साकेत बताया।
जब इनसे कार्टून के संबंध मे पूछा गया तो आकाश कोरी ने बताया कि महेश साहू द्वारा BLUEGESIC इंजेक्शन कम्पनी (Jabalpur Latest News) के ब्यूप्रेनारफिन इंजेक्शन आईपी 0.3 एमजी/एमएल को जिले भर में नशे के लिए बेचा जाता है। आरोपी ने आगे बताया कि जो भी सामान यहां है वह महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा ने खरीदा है। आकाश नाम के आरोपी ने कहा कि हम तीनों शहर में इन्हें बेचने का काम करते हैं।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
आरोपी आकाश कोरी, महेन्द्र सोनकर और सौरभ साकेत से इंजेक्शन सहित रशीद एवं बिल संबंधी दस्तावेजों को क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है। आरापियों के खिलाफ धारा 8/22, 29 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और मुख्य आरोपी महेश साहू उर्फ महेश विश्वकर्मा की तलाश जारी है। (Jabalpur Latest News)