Jabalpur Crime News: कोर्ट में गवाही से रोकने के लिए एक बदमाश ने दूसरे बदमाश को सरेराह मारी गोली

Jabalpur Crime News: जबलपुर। शहर में शनिवार को एक गोली कांड ने सनसनी फैला दी। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि एक बदमाश ही है। जिसे गोली मारी गई वह भी आपराधिक पृष्ठभूमि का बदमाश है। कोर्ट...
jabalpur crime news  कोर्ट में गवाही से रोकने के लिए एक बदमाश ने दूसरे बदमाश को सरेराह मारी गोली

Jabalpur Crime News: जबलपुर। शहर में शनिवार को एक गोली कांड ने सनसनी फैला दी। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि एक बदमाश ही है। जिसे गोली मारी गई वह भी आपराधिक पृष्ठभूमि का बदमाश है। कोर्ट में गवाही अपने पक्ष में करवाने के लिये बार-बार डराने और धमकाने का भी जब गवाह पर असर नहीं हुआ तो आरोपी बदमाश ने शनिवार को दिन दहाड़े दूसरे आरोपी को गोली मार दी। आरोपी बाइक सवार ने वारदात को अंजाम देने से पहले रैकी की फिर पीछा करते हुए जैसे ही मौका मिला ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक गोलीबारी में दूसरे बदमाश के गले में गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बजरंग कॉलोनी के पास की है। यहां घमापुर निवासी शुभम शुक्ला और आशीष पासी रहते हैं। दोनों के खिलाफ घमापुर थाना सहित दीगर थानों में कई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। शनिवार को शुभम और आशीष पासी जेल में बंद दोस्त से मुलाकात कर घर की ओर जा रहे थे।

जैसे ही वे बजरंग कॉलोनी (Jabalpur Crime News) के पास मेन रोड पर पहुंचे उसी वक्त पीछा करते हुए एक बाइक सवार प्रिंस चौहान, रोहित रजक और उनका साथी ने उसकी गाड़ी की रोकी और फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले और गोलीबारी में गोली आशीष पासी के गले में जा लगी और वह खून से लथपथ हो गया। शुभम ने शुभम ने राहगीरों की मदद से आशीष पासी को जबलपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गवाह को डराया जा रहा है

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने घटना स्थल बजरंग कॉलोनी और जबलपुर हॉस्पिटल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। घायल आशीष पासी के दोस्त शुभम ने पुलिस को बताया कि हमलावर रोहित रजक ने घमापुर थाने के पास एक गोली कांड को अंजाम दिया था, जिसमें आशीष गवाह है। कोर्ट में उसकी गवाही न हो या फिर गवाही रोहित रजक के पक्ष में हो इसके लिए उसे लगातार धमकाया और डराया जा रहा था। जब वह नहीं माना तो रोहित ने प्रिंस और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर आशीष को गोली मार दी। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Damoh News: जिला अस्पताल की ओपीडी में बाहर लगे थे ताले, अंदर किसी ने कर दी तोड़फोड़

यह भी पढ़ें: Kolkata Doctor Murder Case: ट्रेनी डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में डॉक्टरों की हड़ताल, इलाज नहीं मिलने से ग्वालियर में एक मरीज की मौत

Tags :

.