मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Crime News: दुष्कर्म के आरोपी ने जमानत पर आने के बाद मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला, खुद को भी मार डाला

Jabalpur Crime News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अमखेरा गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाले युवक विशाल राजपूत ने बदला लेने की नीयत से घर में घुसकर एक...
04:28 PM Oct 18, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Crime News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अमखेरा गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाले युवक विशाल राजपूत ने बदला लेने की नीयत से घर में घुसकर एक युवती और उसकी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, आरोपी युवक ने खुद को बाथरूम में कैद कर चाकू से वार कर खुदकुशी (Jabalpur Suicide case) कर ली।

युवती और मां पर हमला करने के बाद आरोपी ने की खुदकुशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार, 18 अक्टूबर को रांझी पुलिस को घटना सूचना मिली कि एक युवक ने घर में घुसकर  एक युवती और उसकी मां पर चाकू से जानलेवा हमला किया है। उसके बाद युवक ने उन्हीं के घर में खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर और बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर आरोपी मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, जबकि घायल मां और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 साल पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज

रांझी पुलिस के अनुसार, गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का परिचय युवक विशाल राजपूत से था। महिला ने आरोपी विशाल राजपूत के खिलाफ 2 साल पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। विशाल को दोबारा जेल भी हुई थी और दो-तीन दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर आया था। जेल से रिहा होने के बाद विशाल राजपूत उनपर राजीनामा करने का दबाव बनाने और धमकाने के लिए घर पहुंचा। लेकिन, जब युवती और उसकी मां ने राजीनामा से इनकार किया तो विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते आरोपी ने दोनों मां-बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल,  जेल से बाहर आने के बाद विशाल राजपूत की लगातार धमकियों (Jabalpur Crime News) से परेशान होकर पीड़ित युवती उसके मोहल्ले से घर खाली कर दूसरे मोहल्ले में रहने लगी थी। जहां, गुरुवार ( 17 अक्टूबर) देर रात विशाल युवती के घर पहुंचा और विवाद के बाद मां-बेटी पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं, घटना के बाद विशाल इतना डर गया कि उसने बाथरूम में जाकर खुदकुशी कर ली।

आरोपी के खिलाफ 2023 में दर्ज हुआ था मामला

वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "अमखेरा निवासी विशाल राजपूत के खिलाफ 2023 में गोहलपुर थाने में युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। युवती अपनी मां के साथ आरोपी के घर के नजदीक रहती थी। दुष्कर्म के मामले में विशाल कई महीने जेल में रहा और 6 महीने पहले जेल से छूटकर आया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुष्कर्म के आरोपी विशाल राजपूत ने युवती और उसकी मां पर समझौता कर केस वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन युवती और उसकी मां राजी नहीं हुए और इनमें आपस में विवाद भी हुआ।"

डराने और धमकाने के आरोप में दोबारा गया था जेल

वहीं, थाना प्रभारी के अनुसार, जून 2024 में युवती ने विशाल राजपूत के खिलाफ गोहलपुर थाने में दोबारा डराने, धमकाने और केस वापस लेने का दबाव (Jabalpur Crime News) बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने विशाल राजपूत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से विशाल को दोबारा जेल भेजा गया था। टीआई मानस द्विवेदी के अनुसार घायल युवती और उसकी मां के बयान के बाद ही इस मामले में और स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं, विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज डीन ने नर्सिंग ऑफिसर को एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए नहीं दी छुट्टी की मंजूरी, HC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

ये भी पढ़ें: दोस्ती का खून: खाना बनाने से मना करने पर लोहे की रॉड से हमला, दोस्त ने कर दी हत्या

Tags :
Crime in JabalpurJabalpur Crime NewsJabalpur Police Actionjabalpur police newsJabalpur Rape Casejabalpur Suicide caseSuicide in Jabalpurजबलपुर क्राइमजबलपुर में खुदकुशी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article