मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जिले में मारपीट और गाली गलौज की वजह से प्रताड़ित होकर साले ने पत्नी के साथ मिलकर शराबी जीजा की हत्या कर दी थी।
07:55 PM Dec 11, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जिले में मारपीट और गाली गलौज की वजह से प्रताड़ित होकर साले ने पत्नी के साथ मिलकर शराबी जीजा की हत्या कर दी थी। संजीवनी नगर थाना पुलिस को चंदन कॉलोनी में 1 दिसंबर को केसरी सेन की खून से लथपथ मिली लाश मामले के अंधे हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए आरोपी साले और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या की वारदात में इस्तेमाल उस हथौड़े को भी जब्त कर लिया, जिससे जीजा केसरी के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतारा था।

चंदन कॉलोनी में मिला था शव

संजीवनी नगर पुलिस को 1 दिसम्बर को टिकरा चंदन कॉलोनी तिराहे के पास बुरी तरह क्षत-विक्षत सिर वाला एक शव मिला था। इसकी शिनाख्त केसरी सेन के रूप में उसके बेटे संतोष सेन ने की थी। प्रथम दृष्टयता ही लाश देखकर ये पता चल रहा था कि केसरी सेन की हत्या की गई है। एडीशनल एसपी क्राइम समर वर्मा और संजीवनी नगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने अंधे हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या की वारदात को केसरी के साले और उसकी पत्नी ने अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के साले 35 वर्षीय रवि सेन और उसकी पत्नी 28 वर्षीय गायत्री सेन को गिरफ्तार कर लिया।

साले ने जीजा को उतारा था मौत के घाट

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद खुलासा किया कि केसरी मजदूरी करने के साथ-साथ शराब पीने का आदी था। 30 नवंबर को केसरी सेन घर से मजदूरी करने निकला लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। वह साले रवि सेन के घर पहुंचा और शराब के नशे में रवि की पत्नी गायत्री सेन से गाली-गलौज कर धक्का मुक्की की। साले रवि ने रोका ने उसके साथ भी जीजा ने मारपीट कर दी। इससे गुस्से में आकर साले रवि ने जीजा केसरी को मौत के घाट उतार दिया।

सीसीटीवी वीडियो से खुला हत्या का राज

साले रवि सेन द्वारा जीजा केसरी सेन की हत्या का राज सीसीटीवी वीडियो के कारण खुला। पुलिस ने आस-पास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसमें एक वीडियो पुलिस को ऐसा हाथ आया, जिसमें घटना की रात को केशरी सेन अपने साले रवि के घर रात 10 बजे जाता दिखा। 2 घंटे बाद 12 बजे केसरी सेन और उसका साला रवि सेन साथ में घर से बाहर निकले। फिर कुछ देर बाद रवि सेन वापस घर आया और तुरंत ही कुछ सामान अपनी जैकेट में छिपाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया। पीछे-पीछे रवि सेन की पत्नी गायत्री सेन भी जाती दिखी।

पुलिस ने हत्या के संदेह के आधार पर जब रवि सेन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि रवि अपनी जैकेट में हथौड़ा छिपा कर ले गया और हथौड़े से सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा। शव सड़क पर फेंककर पति-पत्नी दोनों वापस घर आकर सो गए। पुलिस ने आरोपी साले रवि सेन उसकी पत्नी गायत्री सेन को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें:

Morena Crime News: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली, बच्चों ने भागकर बचाई जान

Gwalior Crime News: ग्वालियर से गायब हुई युवती गुजरात में मिली, भगाने वाले पिता-पुत्र अहमदाबाद से गिरफ्तार

Tags :
Blood of relationsbrother in law killed brother in lawCrime Newshead broken with a hammerJabalpur Crime NewsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsmurder revealedTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article