मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Crime News: दुकान के गेट पर जुआ खेलने, गाली-गलौच करने से रोका तो दुकान में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

दुकानदार द्वारा दुकान के गेट पर जुआ खेलने से रोकना बदमाशों को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने न केवल दुकानदार के साथ मारपीट की, बल्कि दुकान के शोकेस, काउंटर सहित पूरी दुकान को बेस बाल के डंडों और पत्थरबाजी कर तहस-नहस कर दिया।
02:23 PM Nov 03, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Crime News: जबलपुर। जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र के पुरवा बस्ती में एक दुकानदार को क्षेत्र के बदमाशों द्वारा दुकान के सामने जुआ खेलने और आपस में गाली गलौज कर शोर शराबा करने से रोकना महंगा पड़ गया। दुकानदार द्वारा दुकान के गेट पर जुआ खेलने से रोकना बदमाशों को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने न केवल दुकानदार के साथ मारपीट की, बल्कि दुकान के शोकेस, काउंटर सहित पूरी दुकान को बेस बाल के डंडों और पत्थरबाजी कर तहस-नहस कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दुकान के बाहर जुआ खेलने से रोका तो बदमाशों को आया गुस्सा

शहर के गढ़ा थाना से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित पुरवा बस्ती में नवीन साहू के घर पर ही किराना और जनरल स्टोर्स की दुकान है। बीती रात दुकानदार नवीन साहू दुकान में अंदर काम कर रहा था तभी बस्ती में ही रहने वाला अक्की यादव और उसके दोस्त सचिन पटेल, नितिन पटेल दुकान के गेट पर आकर जुआ खेलने लगे। जुआ खेलने के दौरान तीनों जुआरी आपस में गाली-गलौज कर बातचीत एवं शोर शराबा करने लगे।

बदमाशों का आतंक, तोड़फोड़ से हजारों का नुकसान

उनके इस तरह शोर मचाने पर दुकानदार नवीन साहू ने दुकान के गेट पर जुआ खेलने और गाली गलौज कर शोर शराबा नहीं करने के लिये मना किया। लेकिन नवीन को क्या मालूम था कि जुआ खेलने और दुकान के गेट पर गाली गलौज करने से रोकना उसे महंगा पड़ने वाला है। अक्की यादव और उसके दोस्तों ने मिलकर पहले तो नवीन साहू के साथ मारपीट की और फिर घर से बेस बाल के डंडे और लाठी लाकर दुकान का काउंटर, शोकेस सहित दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर दी। दुकान में तोड़तोड़ से फर्नीचर सहित हजारों रूपए के सामान का भी नुकसान हुआ है।

तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बदमाश अक्की और उसके साथियों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ करने का वीडियो (Jabalpur Crime News Video) सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुकानदार के साथ मारपीट और गाली गलौज के साथ ही बदमाश कैसे बेसबाल के बेट से दुकान में तोड़तोड़ कर दुकान को तहस नहस कर रहे है, यह पूरी घटना वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रही है।

पीड़ित दुकानदार नवीन साहू ने इस मामले में गढ़ा थाना में बदमाश अक्की और उसके दोस्तों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने नवीन साहू की शिकायत पर अक्की और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज शिकायत (Jabalpur Crime News) में बताया गया है कि अक्की क्षेत्र का बदमाश है और उस पर रंगदारी और मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:

Vidisha Crime News: बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का भांडाफोड़, नाबालिग बच्चियों से रेप का बनाते थे वीडियो

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

Donald Trump: दिवाली की बधाई देकर ट्रंप ने कहा, “हम हिंदुओं की रक्षा करेंगे”

Tags :
Diwali newsjabalnews police newsJabalpur Crime NewsJabalpur local newsJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article