Jabalpur Crime News: नागपुर की युवती नशे की बड़ी खेप के साथ जबलपुर में गिरफ्तार, पुलिस को दे रही थी चकमा
Jabalpur Crime News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में जीआरपी ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जबलपुर जीआरपी ने एक ऐसी युवती को गांजा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो बोलचाल और रहन-सहन में शिक्षित एवं सभ्य नजर आ रही थी। पढ़ी-लिखी 23 वर्षीय युवती पुलिस को चकमा देने के लिए नशा तस्करी के लिए अनोखा ढंग अपनाया था। पूरा मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
नशे की खेप के साथ नागपुर की युवती गिरफ्तार
नशे की खेप के साथ पुलिस ने जिस युवती को गिरफ्तार किया है, वह मूल रूप से नागपुर की रहने वाली है। वर्तमान में युवती जबलपुर में कोठारी हॉस्पिटल के पास (Jabalpur Kothari Hospital) मदन महल थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 2 से युवती को 13 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है।
युवती पुलिस को दे रही था चकमा
जानकारी के अनुसार, गांजे के अवैध मादक पदार्थ की तस्करी (Drug smuggling in Jabalpur) में दबोची गई युवती ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रॉली के साथ सफर करने का ढोंग रच रही थी। जीआरपी ने जब सूटकेस की जांच की तो होश उड़ गए। जीआरपी की टीम ने सूटकेस से 13 पैकेट में 13 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद की है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
जीआरपी टीआई बलराम यादव ने कहा, "जब्त गांजे की कीमत करीब 2 लाख 60 हजार रुपए है। युवती को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि युवती जिस तरह से गांजे की तस्करी करते पकड़ी गई है, वह किसी गैंग का हिस्सा हो सकती है। लिहाजा युवती को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। युवती से यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस नेटवर्क से जुड़ी है। वह कहां से नशे की खेप लेकर आ रही थी और इसे कहां सप्लाई करने जा रही थी।"
ये भी पढ़ें: Singrauli Open Borewell: बोरवेल ने लील ली एक और मासूम की जिंदगी, CM मोहन यादव ने अधिकारियों के दिए ये सख्त निर्देश