मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Crime News: मंदिर में जुआरियों ने सजाई महफिल, पुलिस ने रेड मार पकड़े 18 जुआरी, एक लाख से ज्यादा की नकदी जप्त

Jabalpur Crime News: जबलपुर। मंदिर को आमतौर पर पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान के लिए जाना जाता है। हिंदू परंपरा में मंदिर सबसे पवित्र और आस्था का केंद्र होता है, लेकिन आस्था के इसी केंद्र को जुआरियों ने पुलिस से...
04:35 PM Aug 01, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Jabalpur Crime News: जबलपुर। मंदिर को आमतौर पर पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान के लिए जाना जाता है। हिंदू परंपरा में मंदिर सबसे पवित्र और आस्था का केंद्र होता है, लेकिन आस्था के इसी केंद्र को जुआरियों ने पुलिस से बचने के लिए सबसे महफूज जगह मानी और यहां पर जुआ खेलना शुरू कर दिया। एक-दो, चार-छह नहीं बल्कि डेढ़ दर्जन जुआरी हनुमान मंदिर में बेखौफ होकर जुआ की महफिल सजाये रहे और दांव पर दांव लगाने में मशगूल हो गए।

जुआरियों के पास से मिली एक लाख से अधिक की नकदी

धर्म के स्थल पर सजी जुए की इस महफिल में जुआरी कभी 500 तो कभी उससे ज्यादा की रकम पर दांव लगा रहे थे। हनुमान मंदिर में जुआ फड़ सजाने की खबर मुखबिर ने एसपी आदित्य प्रताप सिंह को दी, जिस पर एसपी ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के TI और तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम बनाकर जुआ की फड़ पर रेड कराई। पुलिस ने जुआरियों के पास से 1 लाख 10 हजार रुपए नकद और ताश की गड्डियां जब्त की है।

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक लंबे समय से जुआरियों ने मंदिर परिसर को ही जुआ का अड्डा बना रखा था, जहां पर रात के अंधेरे में जुआ चलता था। पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्दश पर चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, थाना रांझी के उप निरीक्षक शैलेन्द्र के नेतृत्व में थाना बेलबाग एवं पुलिस लाइन के बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई। पुलिस टीम ने बेलबाग थाना क्षेत्र के दंगल मैदान हनुमान मंदिर परिसर में जुआरियों को ताश पत्तों पर रुपए की हार-जीत का दांव लगाते हुए पकड़ा है।

पुलिस ने बताए गिरफ्तार जुआरियों के नाम

पुलिस के मुताबिक मौके से गिरफ्तार किए गए जुआरियों में ललित सोनकर, राहुल सोनकर, रोहित सोनकर, मनीष गुप्ता, सूरज कोरी, शिवम जैन, कुलदीप गुप्ता, सतीश जैन, अमित सोनकर, जॉनी सोनकर, शैलेन्द्र चक्रवर्ती, शिवा उर्फ पवन सोनकर, नफीस अंसारी, दिलीप कुमार राय, अमन सोनकर, अंकित सोनकर, अंकेश सोनकर, और पंकज उर्फ रिंकू सोनकर शामिल हैं। पुलिस ने जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्तों की 2 गड्डी, एक मटमैला रंग का रैगजीन कवर, और नगदी 1 लाख 10 हजार रुपए जब्त करते हुए जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कार्यवाही की है।

यह भी पढ़ें:

MP Crime News : जानवर ने खोदी मिट्टी तो खुला 18 दिन पुराना राज, खेत में दबी थी लापता लड़की की लाश

Shahdol Crime News: नानी की "निकम्मा" वाली कहानी नहीं आई पसंद, तो नाती ने चाकू से गोद डाला

Gwalior Crime News: प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो उसके मासूम भाई की बेरहमी से कर दी हत्या

Tags :
gambling in templeJabalpur Crime NewsJabalpur newsMp Crime newsMP newsMP News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article