Jabalpur Crime News: RPF सिपाही पति ने पत्नी के साथ की क्रूरता, कई दिनों तक भूखा रख की मारपीट
Jabalpur Crime News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने सतना के आरपीएफ जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आरपीएफ जवान पर पत्नी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और कई दिनों तक भूखा रखकर घर में बंधक बनाए रखने की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबलपुर निवासी पत्नी और मायके पक्ष के परिजनों ने लार्डगंज थाना में जुल्मी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
जुल्मी पति ने पत्नी को कई दिनों भूखा रख की मारपीट
जानकारी के अनुसार, जबलपुर के हर्षित नगर यादव कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय करिश्मा पांडे ने मायके पक्ष के परिजनों के साथ लार्डगंज थाना पहुंचकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी करिश्मा पांडे का आरोप (Policeman Husband Held Wife Hostage) है कि सतना आरपीएफ में पदस्थ सिपाही अजय कुमार पांडे से उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 7 साल पहले हुआ था।
विवाह के बाद आए दिन मारपीट करने का आरोप
विवाह के कुछ महीने तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद से पति अजय पांडे आए दिन करिश्मा के साथ मारपीट करने लगा। पीड़िता का आरोप है कि पति आरपीएफ में सिपाही है, जिसके कारण सतना में उसके साथ कई दिनों तक भूखा रखने, शारीरिक मानसिक प्रताड़ना देने के बावजूद भी वह उसके खिलाफ चाहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पा रही थी। पीड़ित महिला को डर था कि पुलिस वाले उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करेंगे।
भाई और मां के सामने भी मारपीट कर घर से निकाला
आरपीएफ सिपाही पति अजय कुमार पांडे की प्रताड़ना और घर में कई दिन तक भूखा रखने से बुरी तरह प्रताड़ित करिश्मा ने मायके में परिजनों को इसकी जानकारी दी। जिस पर मां और भाई उससे मिलने पहुंचे। करिश्मा और परिजनों का आरोप है कि उनके सामने भी पति अजय पांडे ने न केवल बेरहमी से मारपीट की, बल्कि घर से बाहर भी निकाल दिया। इसके बाद करिश्मा के परिजन बेटी को लेकर जबलपुर आ गए और लार्डगंज थाना (Lordganj Police Station Jabalpur) पहुंचकर पति अजय के खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई।
सिपाही पति के खिलाफ FIR दर्ज
वहीं, लार्डगंज पुलिस के अनुसार फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति अजय कुमार पांडे के खिलाफ एफआईआर (Jabalpur Crime News) दर्ज कर ली गई है। आरोपी अजय कुमार के बयान दर्ज करने के लिए उसे थाने में तलब किया जाएगा। उसके बाद आगामी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस पूरे मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
ये भी पढ़ें: MP Ajab Gajab: एक बीवी के दो पति, दो महीनों में युवती ने की दो कोर्ट मैरिज, थाने में बवाल!